महज़ Rs. 2,999 में रिलायंस 4G फ़ोन और 3 महीने का अनलिमिटेड डाटा
सभी रिलायंस के लाइफ फोंस 4G सपोर्ट के साथ आ रहे हैं, और अब इनकी कीमत में भी गिरावट की गई है.
स्मार्टफोंस के साथ डाटा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! रिलायंस ने अपने LYF ब्रांड स्मार्टफोंस में दामों में भारी गिरावट की है. एक बड़े मीडिया ग्रुप के अनुसार, रिलायंस ने अपने LYF स्मार्टफोंस के दामों में भारी गिरावट की है, और यह नई कीमतें सभी डीलर्स को मंगलवार से लागू करने को कहा गया है. रिलायंस का LYF वाटर 2 स्मार्टफ़ोन अब महज Rs. 9,499 में मिल रहा है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में लगभग Rs. 4,000 की गिरावट की गई है बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन Rs. 13,499 में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा अगर बात करें LYF विंड 6 स्मार्टफ़ोन की तो इस स्मार्टफ़ोन के दामों में भी Rs. 500 की कमी की गई है अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 है और इसके लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,499 थी, इसके साथ ही एक अन्य स्मार्टफ़ोन LYF फ्लेम 2 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,499 है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 1,300 की भारी कटौती की गई है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत अभी तक Rs. 4,799 थी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इसके अलावा कुछ अन्य स्मार्टफ़ोन की कीमत में भी कमी की गई है, जैसे LYF फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 की कीमत में Rs. 1,000 के कटौती की गई है और अब ये स्मार्टफोंस आपको महज़ Rs. 2,999 में मिल रहे हैं.
इसके एक ख़ास बात यह भी है कि रिलायंस अपने इन स्मार्टफ़ोन के दामों में कटौती के साथ भी आपको कुछ देना चाहता है तो वह आपको इसे डाटा के रूप में दे रहा है वह भी कुछ दिन के लिए नहीं पूरे 3 महीने के लिए वो भी अनलिमिटेड डाटा. यानी अगर आप रिलायंस का LYF फ़ोन Rs. 2,999 की कीमत में लेते हैं तो आपको इसके साथ तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile