इंटरनेट पर वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 33.19 करोड़ डोमेन नामों का पंजीकरण हुआ है. इस अवधि के दौरान करीब 13 लाख पंजीकरण किए गए हैं.
इंटरनेट पर वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 33.19 करोड़ डोमेन नामों का पंजीकरण हुआ है. इस अवधि के दौरान करीब 13 लाख पंजीकरण किए गए हैं. वेरिसाइन के मुताबिक, वैश्विक तौर पर 13 लाख डोमेन नामों का पंजीकरण हुआ है, जिसकी वृद्धि दर 2017 की पहली तिमाही से 0.4 फीसदी ज्यादा है. वेरिसाइन, डोमेन नाम व इंटरनेट सुरक्षा में वैश्विक रूप से अग्रणी नाम है.
कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि डोमेन नाम का पंजीकरण 67 लाख बढ़ा है. इसकी सलाना वृद्धि दर 2.1 फीसदी है.
रिपोर्ट में कहा गया है, डॉट कॉम व डॉट नेट शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडी) में 2017 की दूसरी तिमाही के डोमेन नाम आधार में संयुक्त रूप से करीब 14.4 करोड़ डोमेन नाम का पंजीकरण किया गया.
यह सालाना दर पर 0.8 फीसदी की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. डॉट कॉम डोमेन नाम आधार में 30 जून 2017 तक कुल 12.9 करोड़ पंजीकरण हुए हैं जबकि डॉट नेट डोमेन नाम आधार में 1.5 करोड़ नामों का पंजीकरण हुआ.
4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस