इस लिस्ट में हम Samsung, Oneplus और Mi फोंस की बात कर रहे हैं.
eBay.in पर रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस पर कई अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर आप रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं, जिसमें उन स्मार्टफोंस की जानकारी दी गई है. रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस वो स्मार्टफोंस होते हैं जिन्हें पहले किन्हीं कारणों से निर्माता या विक्रेता को वापस कर दिया गया हो, और उसे दोबारा से परीक्षण कर सेल के लिये उपलब्ध कराया गया हो.
Samsung Galaxy E7 रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन को eBay.in पर Rs. 4,799 की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. कैमरे की बात की जाए तो यह डिवाइस 13 MP का प्राइमरी कैमरा और 5 MP का सेकेंडरी कैमरा ऑफर करता है. यहाँ से खरीदें
eBay.in पर Oneplus 3T रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन Rs. 17,499 की कीमत में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन 6GB रैम ऑफर करता है और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Oneplus 3T स्मार्टफोन 16 MP के प्राइमरी कैमरा और 16 MP के सेकेंडरी कैमरा से लैस है. यहाँ से खरीदें
eBay.in पर Samsung Galaxy Note 3 रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत Rs. 9,899 है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में 13 MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. यहाँ से खरीदें
Mi 5 रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन को eBay.in पर Rs. 14,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है. यह 4G डिवाइस 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. यह डिवाइस 5.15 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और 13 MP का प्राइमरी कैमरा ऑफर करता है. यहाँ से खरीदें