Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने भारत में अपना पहला बजट कैटेगरी टैबलेट लॉन्च कर दिया है। डब्ड रेडमी पैड, टैबलेट 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आया है। टैबलेट को पूरे दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है और यह ऑडियो के लिए क्वाड स्पीकर से लैस है। लॉन्च दिवाली त्योहारी सीजन से पहले हुआ है और देश में 5 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में खरीदें ये चीजें, त्योहारों की बढ़ जाएगी रौनक
Redmi Pad 2000×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.61-इंच 2K डिस्प्ले के साथ आया है। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन- मूनलाइट सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे और मिंट ग्रीन में पेश किया गया है।
डिवाइस MediaTek Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 6GB तक रैम ऑफर करता है। Redmi Pad 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। फोन के फ्रन्ट पर 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP का कैमरा मिल रहा है। रियर पैनल पर यूजर्स को फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8MP का कैमरा सेंसर मिलेगा।
Redmi Pad में 8,000mAh की बैटरी दी गई है। यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है और इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। नया टैबलेट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 13 पर चलता है। यह वायरलेस कनेक्शन के लिए वाईफाई के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.2 से लैस है।
यह भी पढ़ें: Redmi के लिए सबसे खास रहने वाले इस बाजार में नहीं लॉन्च होगा Redmi Note 11 Pro 2023
Redmi Pad 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। टैबलेट के बेस मॉडल में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 128GB ROM से लैस है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। टैबलेट का टॉप-एंड मॉडल 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम ऑफर करता है। इस वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, टैबलेट के तीनों मॉडल 12,999 रुपये (3GB), 14,999 (4GB) रुपये और 16,999 रुपये (6GB) पर रिटेल होंगे। कंपनी टैबलेट पर 10% का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।