शाओमी ने भारत में दो नए टैबलेट्स लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें से एक मिड-रेंज और एक बजट टैबलेट है। जिन प्रोडक्ट्स की हम बात कर रहे हैं वे Redmi Pad Pro और Pad SE हैं। Pad Pro दो वेरिएंट्स: Pad Pro और Pad Pro 5G में आता है। Pad Pro के साथ एक स्टाइलस और पेन भी मिलता है और यह दो कलर ऑप्शंस: मिस्ट ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे में लॉन्च हुआ है। भारतीय बाजार में यह टैबलेट सीधे OnePlus Pad Go को टक्कर देगा। शाओमी ने Redmi Pad Pro 5G को 30000 रुपए के अंदर और Pad SE को 12000 रुपए के अंदर की कीमत में पेश किया है। आइए इन टैबलेट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
ये दोनों टैबलेट्स एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। इन दोनों के बीच एकमात्र अंतर कनेक्टिविटी और स्टोरेज में है। Pad Pro केवल वाईफ़ाई सपोर्ट के साथ आता है, जबकि Pad Pro 5G सेलुलर और वाईवाई दोनों को सपोर्ट करता है। इनमें 2.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 12.1-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 68.7 बिलियन कलर्स, डॉल्बी विजन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
इसके बाद, दोनों टैबलेट्स स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं। शाओमी ने Pad Pro 5G को दो स्टोरेज ऑप्शंस: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया है। जबकि Pad Pro केवल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है। इसके अलावा दोनों मॉडल्स लेटेस्ट HyperOS पर चलते हैं, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
आपको इन डिवाइसेज में केवल 8MP मेन कैमरा और 8MP सेल्फ़ी शूटर मिलता है। इन्हें 10000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जो केवल 33-वॉट तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।
Redmi Pad Pro को भारत में 21,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं दूसरी ओर Pad Pro 5G मॉडल 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आया है। आप इन टैबलेट्स को लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं।
आइए, अब Redmi Pad SE 4G के बारे में बात करते हैं।
Redmi Pad SE को भारत में कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था और यह उसी टैबलेट का 4G वेरिएंट है। Redmi Pad SE 4G एक 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 के साथ MIUI Pad 14 पर काम करता है। इसमें एक 8000mAh की बैटरी दी गई है और फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
आखिर में बात करें कीमत की, तो Redmi Pad SE 4G के बेस्ट वेरिएंट को 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।