ऐसे करें फोन से डिलीट हो चुके नंबर रिकवर

ऐसे करें फोन से डिलीट हो चुके नंबर रिकवर
HIGHLIGHTS

आसान तरीका अपनाए फोन नंबर्स वापस पायें

अगर आपके फोन से सभी नंबर डीलीट हो जाए तो निश्चित ही आप परेशान हो उठेंगे. क्योंकि आजकल शायद ही कोई नंबर याद रखता हो. ऐसे में आपका परेशान होना लाजिमी है लेकिन आपकी परेशानी का हल हमारे पास है. हां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने कॉन्टेक्ट का बैकअप रख सकते हैं. आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

बस फोन की सेटिंग में थोड़ा बदलाव कर आप कॉन्टेक्ट्स का आसानी से बैकअप रख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप जीमेल अकाउंट को लॉग इन करें. जीमेल लॉग इन करने पर बाईं ओर जीमेल के नीचे एक और जीमेल लिखा दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. यहां आपको कॉन्टेक्ट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करते ही फोन के सभी कॉन्टेक्ट कम्प्यूटर डिस्प्ले पर आ जाएंगे.

मोबाइल में सेव नंबर्स को जीमेल बैकअप बनाने के लिए फोन पर आपका जीमेल अकाउंट एक्टिवेट होना चाहिए. इसके लिए पहले फोन के सेटिंग्स में जाना होगा. उसके बाद अकाउंट और सिंक को सेलेक्ट करते हुए एड अकाउंट का चुनाव करना होगा. आप जीमेल में टाइप किए बिना कंपोज बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं. 

आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स
सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo