देश की टॉप तीन टेलीकॉम कंपनियां Vodafone, Airtel और Jio इस साल की दिवाली से पहले मोबाइल रीचार्ज की कीमत बढ़ा सकती हैं। इस कदम से कंपनियों की आय में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। कंपनियों को लगता है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे स्पेक्ट्रम और नेटवर्क में निवेश करके पैसा गंवा सकती हैं। घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने यह जानकारी दी है। हालांकि यह जानकारी किसी के लिए भी एक आम जानकारी हो सकती है लेकिन करोड़ों मोबाइल फोन्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह एक झटका देने वाली खबर है, इस खबर को सुनकर सस्ते रिचार्ज प्लांस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: Amazon ने गेमिंग लैपटॉप पर पेश की दमदार डील्स, ये हैं ऑफर
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियां दिवाली से पहले इसकी घोषणा कर सकती हैं कि वह अपने प्लांस की कीमतों में एक बार फिर से वृद्धि कर रही हैं। अगर यह सच है तो पिछले साल नवंबर के बाद एक बार फिर मोबाइल रिचार्ज और महंगा होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी कुछ 6-7 महीने पहले ही रिचार्ज प्लांस की कीमत लगभग 20-25 फीसदी तक बढ़ाई गई थी। जो यूजर्स के लिए एक खराब खबर थी, हालांकि एक बार फिर से ऐसा ही होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 6 vs iQOO 7: कीमत और स्पेक्स के आधार पर एक दूसरे से कितने अलग दोनों फोन!
अगस्त 2021 से फरवरी 2022 के बीच रिलायंस जियो के 94 फीसदी एक्टिव सब्सक्राइबर थे। भारती एयरटेल के 99 फीसदी सक्रिय ग्राहक थे। वोडाफोन आइडिया ने 30 मिलियन सक्रिय ग्राहक खो दिए क्योंकि उसने 4G सेवाओं में ज्यादा निवेश नहीं किया था। इससे पहले तीनों कंपनियों ने नवंबर-दिसंबर में किराए में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बारे में आपको ऊपर पहले ही बता चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 8GB रैम वाले ये फोंस Flipkart पर मिल रहे हैं तगड़े डिस्काउंट के साथ, Infinix, realme, Vivo के फोन हैं शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक हर प्राइवेट कंपनी टैरिफ प्लान की कीमत करीब 10 से 12 फीसदी तक बढ़ा सकती है। इसके परिणामस्वरूप प्रत्येक योजना के लिए अतिरिक्त लागतें आती हैं।