रियालमी के ज्यादातर फैंस Realme 10 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं जो कि 9 जनवरी को भारतीय बाजार में आने की संभावना है। अब, इस डिवाइस के लॉन्च से पहले, एक और ऐसा प्रॉडक्ट सामने आया है जिसका बेसबरी से इंतजार किया जा रहा है जो कि Realme Slim Pad है। इस प्रॉडक्ट की लिस्टिंग फ्लिपकार्ट पर स्पॉट की गई है, जिससे यह भी जानकारी मिली है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है। ज्यादातर लोगों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टैबलेट Realme 10 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकता है।
इस समय Realme Slim Pad पेज पर लिस्ट की गई स्पेसिफिकेशंस 2021 में लॉन्च हुए Realme Pad की स्पेसिफिकेशंस जैसी ही हैं। ये सिर्फ प्लेस होल्डर्स हो सकते हैं। लिस्टिंग के अनुसार, Realme Slim Pad 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑफर कर सकता है और मीडियाटेक हीलिओ G80 प्रोसेसर पर चल सकता है। इसमें एक 10.4-इंच Full HD डिस्प्ले और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7100 mAh बैटरी दी जा सकती है। रूमर्स यह भी आ रहे हैं कि इस टैबलेट में एक 8MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा भी शामिल हो सकता है।
फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के अनुसार, भारत में Realme Slim Pad की कीमत ₹32,999 हो सकती है। इस टैबलेट में सिर्फ मीडियाटेक हीलिओ G80 प्रोसेसर हो सकता है, इस फैक्ट को ध्यान में रखते हुए यह कीमत (या स्पेसिफिकेशन) सिर्फ एक प्लेसहोल्डर हो सकती है। डिवाइस की लॉन्च डेट नजदीक आते आते और अधिक डिटेल्स सामने आ सकती हैं।