6,400mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Pad Mini, जानें कीमत और सभी डिटेल्स
Realme Pad Mini फिलीपींस में हुआ लॉन्च
6,400mAh की बैटरी से लैस है Realme Pad Mini
Realme Pad Mini की कीमत है PHP 9,990 (लगभग Rs 14,700) से शुरू
Realme Pad Mini को फिलीपींस में पेश किया जा चुका है। नया Realme Pad Mini स्लिम डिज़ाइन के साथ आया है और ओक्टा-कोर Unisoc T616 SoC द्वारा संचालित है। ड्यूल स्पीकर वाला यह टैबलेट 8.7 इंच की डिस्प्ले से लैस है और इसमें 6,400mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme Pad Mini में 8MP रियर कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस को Wi-Fi + LTE सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स दो मेमोरी विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं।
Realme Pad Mini कीमत (Realme Pad Mini Price)
नया Realme Pad Mini 3GB + 32GB वेरिएंट PHP 9,990 (लगभग Rs 14,700) में आया है जबकि 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PHP 11,990 (लगभग Rs 17,700) रखी गई है। टैबलेट को आप ब्लू या ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।
Realme Pad Mini स्पेक्स (Realme Pad Mini Specs)
नया Realme Pad Mini एंडरोइड 11 (android 11) के साथ मिलकर नए Realme UI पर काम करता है। डिवाइस में 8.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 1,340×800 पिक्सल है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.59 प्रतिशत है। डिवाइस ओक्टा-कोर Unisoc T616 SoC द्वारा संचालित है और इसे Mali-G57 MP1 GPU का साथ दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है।
यह भी पढ़ें: फिर फट गया OnePlus Nord 2, कॉलिंग के दौरान यूजर के हाथ में ही हुआ धमाका
कैमरा की बात करें तो नया Realme Pad Mini 8MP कैमरा से लैस है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए 5MP कैमरा दिया गया है। टैबलेट 64GB UFS 2.1 स्टोरेज तक ऑफर करता है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Realme Pad Mini ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आया है। Realme Pad Mini में 6,400mAh की बैटरी दी गई है जो 18W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट को रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।