भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा नया ऐलान किया है। दरअसल RBI ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स में नया नियम जोड़ा है। RBI ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को नज़र में रखते हुए RTGS या रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट को बढ़ा दिया है।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने RTGS के ज़रिए पैसे भेजने के समय को बढ़ा कर शाम 6 बजे तक कर दिया है, जो कि पहले साढ़े चार था। 1 जून 2019 से यह नियम लागू हो जाएगा। इसके अलावा यूज़र्स छुट्टी वाले दिन या रविवार के दिन RTGS सर्विस का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने मंगलवार को कहा, कि RTGS में ग्राहक लेन-देन का समय शाम साढ़े चार से बढ़ाकर 6 बजे कर दिया है। RTGS सर्विस का उपयोग ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर भी किया जा सकता है।
RTGS के ज़रिए ट्रांजेक्शन करने के लिए खाताधारक के पास बेनेफिशियरी (लाभार्थी) का IFSC (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड), बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर और बैंक का नाम होना ज़रूरी है। दोनों ही बैंक ब्रांच के ज़रिए RTGS ट्रांज़ेक्शन के लिए उनका RTGS-इनेबल होना भी अनिवार्य है। अकाउंट होल्डर इन्टरनेट बैंकिंग अकाउंट के ज़रिए खुद से RTGS ट्रांज़ेक्शन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अगर आप RTGS के ज़रिए पैसा ट्रान्सफर करते हैं तो यह तुरंत ट्रान्सफर हो जाता है और इस सुविधा का उपयोग मुख्य रूप से बड़ी राशि ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है। RTGS के तहत अकाउंट होल्डर न्यूनतम 2 लाख रुपये तक भेज सकता है और अधिकतम राशि कीई कोई सीमा नहीं रखी गई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!