रासबेरी पाई ज़ीरो कंप्यूटर लॉन्च, कीमत Rs. 300

Updated on 27-Nov-2015
HIGHLIGHTS

यह अब तक का सबसे छोटा पाई कंप्यूटर है. इसका डाइमेंशन 65x30x5mm है. यह कंप्यूटर लाइनेक्स पर बेस्ड रासबियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.

छोटे कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी रासबेरी पाई फाउंडेशन ने बाज़ार में अपना नया कंप्यूटर रासबेरी पाई ज़ीरो पेश किया है. कंपनी ने इस कंप्यूटर की कीमत 5 डॉलर (करीब Rs. 320) रखी है और यह अब तक का सबसे सस्ता कंप्यूटर है. 

आपको बता दें कि, यह यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में उपलब्ध है. फिलहाल, इसे भारत में बेचे जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद है कि यह आधिकारिक स्टोर पर जल्द ही उपलब्ध होगा.

इसके साथ ही यह अब तक का सबसे छोटा पाई कंप्यूटर है. इसका डाइमेंशन 65x30x5mm है. यह कंप्यूटर लाइनेक्स पर बेस्ड रासबियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसका प्रोसेसिंग पावर इतना तो है ही कि यह माइनक्राफ्ट जैसे ऐप को चला ले.

अगर इस कंप्यूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो रासबेरी पाई ज़ीरो में ब्रॉडकॉम के BCM2835 एप्लिकेशन प्रोसेसर मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड है 1GHz ARM11 कोर. कंपनी का कहना है कि यह चिपसेट रासबेरी पाई 1 से 40 फीसदी ज्यादा तेज है. इसमें 512MB की रैम है और स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिनी-HDMI सॉकेट के साथ आता है जो 1080 पिक्सल के वीडियो आउटपुट को सपोर्ट करता है. इसमें 40-पिन GPIO हेडर और कम्पोज़िट वीडियो हेडर मौजूद है. ध्यान रहे कि इसमें स्टेंडर्ड USB या इथरनेट पोर्ट मौजूद नहीं है. इसे अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए अतिरिक्त हब की ज़रूरत पड़ेगी.

इमेज सोर्स

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :