11 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है 'रक्षाबंधन'
लाल सिंह चड्ढा को टक्कर देगी अक्षय कुमार की फिल्म
खिलाड़ी कुमार या अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' रिलीज होने वाली है और इससे पहले ही फोन काफी चर्चा में है। फिल्म की टक्कर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से होने जा रही है। रक्षाबंधन इस साल अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हो चुकी हैं, और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखाया है। अक्षय को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
अक्षय ने 11 अगस्त को फिल रिलीज से पहले खबर दी है कि फिल्म को ओटीटी पर भी लाया जाएगा। यानि आप फिल्म को घर बैठे देख सकेंगे। इस खबर के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर और भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
कहां रिलीज होगी रक्षाबंधन
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को जी5 प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। अभी OTT रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। आमतौर पर फिल्म को थिएटर पर रिलीज के 8 हफ्तों बाद ओटीटी पर लाया जाता है। अगर अनुमान सही बैठता है तो फिल्म सितंबर के आखिर में जी5 पर आ सकती है।
रक्षाबंधन में अक्षय कुमार, भूमि पाडनेकर के अलावा, नीरज सूद, सीमा पाहवा, सादिया खतीब, अभिलाष थपलियाल, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें भाई-बहनों के बीच प्यार को दिखाया गया है।