रक्षा बंधन 2019 के अवसर पर अगर अभी तक अपनी बहन के लिए गिफ्ट नहीं खरीदा है तो अब आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि अमेज़न इस ख़ास मौके पर कुछ बढ़िया डील्स पेश कर रहा है। आपको बता दें कि कम्पनी कई ब्लूटूथ स्पीकर्स को कम दाम में सेल कर रही है और अगर आपके भाई-बहन म्यूज़िक के शौक़ीन हैं तो उन्हें ये तोहफे ज़रूर पसंद आएंगे। इस लिस्ट में हमने स्पीकर्स, बैंड्स, हेडफोंस आदि की डील्स को रखा है। आइए जानें इन डील्स के बारे में…
प्राइस: 3,990 रूपये
डील प्राइस: 1,299 रूपये
boat का यह हेडफोन सेल में मात्र 1,299 रूपये में मिल रहा है। कनेक्टिंग के लिए हेडफोन में ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है और कम्पनी का दावा है कि यह हेडफोन 22 घंटे का ऑडियो प्लेबैक ऑफर करेगा।
प्राइस: 3,990 रूपये
लिस्ट में दूसरा प्रोडक्ट भी boat का है जो कि एक ब्लूटूथ स्पीकर है और इस समय इस स्पीकर को 1,199 रूपये में सेल किया जा रहा है। इस स्पीकर को वायरलेस और वायर के साथ भी उपयोग किया जा सकता है।
प्राइस: 2,999 रूपये
डील प्राइस: 1,099 रूपये
यह वायरलेस स्पीकर 1,099 रूपये में मिल रहा है और इसके फीचर्स की बात करें तो यह स्प्लैश रेसिस्टेंट स्पीकर है और इसका वज़न कुल 322 ग्राम है। स्पीकर में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।
प्राइस: 10,397 रूपये
डील प्राइस: 9,102 रूपये
इस कॉम्बो का MRP प्राइस 10,397 रूपये रखा गया है लेकिन आज अमेज़न पर इसे मात्र 9,102 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस कॉम्बो में इको डॉट, फायर टीवी स्टिक और सिसका का 9W स्मार्ट बल्ब मौजूद है।
प्राइस: 2,199 रूपये
डील प्राइस: 1,999 रूपये
इस नए मी बैंड को अमेज़न इंडिया पर 1,999 रूपये की कीमत में बेचा जा रहा है। यह बैंड 5ATM के साथ आता है और इसे 50 मीटर तक की गहराई में वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है। बैंड में फोन अनलॉक फीचर भी दिया गया है।