2.0 Movie Teaser: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म का टीज़र हिंदी में जारी, यहाँ देखें
'2.0' teaser, रजनीकांत और अक्षय कुमार की नई फिल्म का टीज़र हिंदी में जारी: बहुप्रतीक्षित और साल की एक बड़ी फिल्म 2.0 का टीज़र हिंदी भाषा में भी जारी कर दिया गया है। आप इस फिल्म में अक्षय कुमार को एक खौफनाक लुक में देख सकते हैं।
'2.0' teaser, रजनीकांत और अक्षय कुमार की नई फिल्म का टीज़र हिंदी में जारी: इस साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का टीज़र जारी कर दिया गया है, इस टीज़र को कई भाषाओँ में तेलुगु और तमिल में जारी किया गया है। हालाँकि अब इसे हिंदी भाषा में भी जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में रुपहले परदे के बड़े सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार आपको नजर आने वाले हैं। हालाँकि अगर आपने पिछली फिल्म को देखा है तो आप रजनीकांत के रोल को आसानी से समझ सकते हैं, आपको चिट्टी का रोल तो याद ही होगा, इस फिल्म में भी रजनीकांत इसी किरदार में आपको नजर आने वाले है। लेकिन 2.0 में आपको अक्षय कुमार एक खौफनाक लुक में नजर आने वाला हैं।
अक्षय कुमार को इस फिल्म में खलनायक का रोल दिया गया है। अब देखना होगा कि आखिर अक्षय किस तरह से एक नए किरदार में दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ते हैं। हम जानते हैं कि इस फिल्म के कई कारणों से देरी से बाजार में लाया जा रहा है। हालाँकि अब माना जा रहा है कि इस फिल्म को इसी साल नवम्बर 2018 में रिलीज़ किया गया है।
2.0 का निर्देशन शंकर कर रहे हैं, इसके अलावा इस फिल्म में किरदारों को और अधिक जीवंत करने के लिए लगभग 3000 टेकनिशियन अपनी सेवा दे रहे हैं। इस फिल्म के बजट की बात करें तो यह लगभग 400 करोड़ की लागत से बनी है। इसके अलावा अब आपको बता दें कि यह फिल्म 29 नवम्बर, 2018 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कई कारणों से इस फिल्म के आने में पहले ही काफी देरी हो चुकी है।
2.0 के टीज़र के आने के साथ ही सोशल मीडिया पर बहुत से रिएक्शन भी सामने आये हैं:
Presenting a glimpse into the MAGNUM OPUS & the BIGGEST COMBAT on screen between @rajinikanth & @akshaykumar! @apoorvamehta18 @shankarshanmugh @DharmaMovies @LycaProductions @arrahman #2Point0Teaser #2Point0https://t.co/ttho4jrp6O
— Karan Johar (@karanjohar) September 13, 2018
Here is #2Point0Teaser @shankarshanmugh @arrahman @rajinikanth @iamAmyJacksonhttps://t.co/6BP42NoTgC
— Madhan Karky (@madhankarky) September 13, 2018
#2Point0teaserhttps://t.co/rnZlGf6rZM
— srinivas mohan Vfx (@srinivas_mohan) September 13, 2018
On the auspicious occasion of #GaneshChaturthi, doing Shree Ganesh of India’s Grandest Film: #2Point0 ! Here’s a glimpse of the biggest rivalry, Good or Evil…Who decides? #2Point0Teaser – https://t.co/dXniPzPlAt@2Point0Movie @DharmaMovies
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 13, 2018
Here’s the #MagnumOpus #2Point0 Hindi Teaser- https://t.co/QWwT1p2tIW @rajinikanth @shankarshanmugh @akshaykumar @arrahman @resulp @srinivas_mohan #NiravShah @editoranthony @DharmaMovies #2Point0
— Lyca Productions (@LycaProductions) September 13, 2018
Today you can experience the grandeur Teaser of #2Point0 in 3D in Select Screens & We are unleashing 2D Version of #2Point0Teaser in @LycaProductions (Tamil, Telugu) YouTube Channel & @DharmaMovies (Hindi) YouTube Channel at 9am IST. We are super thrilled! How excited are you? pic.twitter.com/lPgYm3GW5w
— 2.0 (@2Point0movie) September 13, 2018
यहाँ आप इस टीज़र को हिंदी भाषा में देख सकते हैं:
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile