बड़े परदे पर परचम लहराने के बाद RRR ने दुनिया भर में बनाया सबसे बड़ा रिकार्ड, देखें इस साउथ की फिल्म का कमाल

बड़े परदे पर परचम लहराने के बाद RRR ने दुनिया भर में बनाया सबसे बड़ा रिकार्ड, देखें इस साउथ की फिल्म का कमाल
HIGHLIGHTS

अपनी अविश्वसनीय सफलता को जारी रखते हुए, एस.एस. राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म आरआरआर (RRR) अब विश्व स्तर पर नंबर 1 नॉन-इंग्लिश फिल्म के रूप में टॉप पर पहुँच गई है।

यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 57 देशों में अलग अलग फिल्मों को देखें तो टॉप 10 में भी है - संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और इटली से लेकर दक्षिण अफ्रीका, यूएई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक इस फिल्म का बोलबाला है।

जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ramcharan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत एक्शन फिल्म साल की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक भी है।

अपनी अविश्वसनीय सफलता को जारी रखते हुए, एस.एस. राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म आरआरआर (RRR) अब विश्व स्तर पर नंबर 1 नॉन-इंग्लिश फिल्म के रूप में टॉप पर पहुँच गई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 57 देशों में अलग अलग फिल्मों को देखें तो टॉप 10 में भी है – संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और इटली से लेकर दक्षिण अफ्रीका, यूएई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक इस फिल्म का बोलबाला है। 

यह भी पढ़ें: Rs 8,999 के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च हुआ Motorola का बजट फोन, कब शुरू होगी सेल

जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ramcharan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत एक्शन फिल्म साल की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक भी है। फिल्म को पहले हफ्ते में 18.3 मिलियन घंटे तक देखा गया है। यह फिल्म लगातार दो हफ्तों तक नॉन-इंग्लिश फिल्मों में विश्व स्तर पर टॉप 10 में रही है और इसे 25.5 मिलियन से अधिक घंटों तक देखा जा चुका है।

RRR की सफलता के बाद Rajamauli ने क्या कहा है!

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर फिल्म की सफलता पर चर्चा करते हुए, निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा, "दर्शकों ने एक बार फिर आरआरआर (RRR) के लिए अपने प्यार को साबित कर दिया है, और दुनिया भर के दर्शकों द्वारा हमारे प्यार के श्रम को स्वीकार करते हुए देखना आश्चर्यजनक है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आरआरआर (RRR) को मिली प्रतिक्रिया से हम पूरी तरह से अभिभूत हैं।”

SS Rajamouli की आरआरआर (RRR) ने पहली बार मेगास्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण को एक साथ लाकर स्क्रीन पर सफलतापूर्वक जादू बिखेरा। कोविड-19 के कारण देरी के बाद भी यह फिल्म 25 मार्च को रिलीज़ हुई और इस साउथ की फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपने आप को एक सफल फिल्म की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। आमिर खान की पीके को पछाड़कर आरआरआर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। 

यह भी पढ़ें: Vivo ने शुरू किया 200W फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर काम, 10 मिनट में पूरा चार्ज होगा फोन

अब उन सभी प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक खबर है जो सिनेमाघरों में फिल्म देखने का प्रबंधन नहीं कर सके हालांकि वह इस फिल्म को बेसब्री से देखना चाहते हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो आपको यह बता दें कि इस फिल्म को जल्द ही OTT Platform पर लाया जाने वाला है। इसकी पूरी तैयारी भी की जा चुकी है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo