निगरानी और बचाव में ड्रोन का इस्तेमाल करेगा रेलवे

Updated on 09-Jan-2018
By
HIGHLIGHTS

ऐसे कैमरों को जुटाने के लिए क्षेत्रीय रेलवे को निर्देश दे दिए गए हैं

रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसने परियोजनाओं की निगरानी और राहत व बचाव कार्यो की गतिविधियों के लिए ड्रोन कैमरों को तैनात करने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा, "भारतीय रेलवे ने अपनी विभिन्न रेलवे गतिविधियों विशेषकर पटरियों की निगरानी व मरम्मत और रेलवे ढांचे पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों (यूएवी/नेत्र)को तैनात करने का निर्णय लिया है।" फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस हैं ऑफर्स में शामिल

बयान में कहा गया है, "ऐसे कैमरों को जुटाने के लिए क्षेत्रीय रेलवे को निर्देश दे दिए गए हैं। यह कदम ट्रेन के संचालन में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के रेलवे की इच्छा के अनुरूप है।" परियोजनाओं की निगरानी व पटरियों की मरम्मत के अलावा ड्रोन कैमरों को राहत और बचाव अभियानों की निगरानी करने और निरीक्षण कार्यो पर नजर रखने के लिए भी तैनात किया जाएगा। 

बयान में कहा गया, "इन कैमरों का प्रयोग नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो के मूल्यांकन की तैयारियों, मेलों के दौरान भीड़ के प्रबंधन, स्टेशनों के हवाई सर्वेक्षण और किसी गड़बड़ी को तुरंत चिन्हित करने में किया जाएगा।" 

रेलवे के मुताबिक, यह ड्रोन रेलवे के ढांचे, सुरक्षा और पटरियों की मरम्मत से जुड़ी किसी भी सूचना को रियल टाइम यानी वास्तविक समय में प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। रेलवे ने कहा कि भारत में सबसे पहले ड्रोन की तैनाती करने वाला पश्चिम मध्य रेलवे है। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By