क्विक चार्ज 4 का नया वर्जन है Qualcomm क्विक चार्ज 5
15 मिनट में पूरा चार्ज होगा आपका फोन
Qualcomm की क्विक चार्ज 5 की टक्कर होगी ओप्पो की 125W फ्लैश चार्ज से
Qualcomm ने क्विक चार्ज 5 को पेश किया है जो कंपनी की लेटेस्ट फास्ट-चार्जिंग स्टैंडर्ड है और यह कई बड़े वादों के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन पर 100W से अधिक चार्जिंग स्पीड, या कहें यह पांच मिनट में डिवाइस को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है या 15 मिनट में फोन को पूरा चार्ज कर सकता है।
क्विक चार्ज 5 2017 में लॉन्च हुए क्विक चार्ज 4 का नया वर्जन है। इस नई फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में कहा जा रहा है कि यह पिछले वर्जन से 10 फीसदी कूलर, चार गुना तेज और परफॉर्मेंस में 70 प्रतिशत आगे है। यह 2S बैटरी पैक्स को भी सपोर्ट करती है। इस नई क्विक चार्ज 5 तकनीक को USB-PD और USB टाइप-C दोनों तरह की चार्जिंग के लिए ओप्टिमाइज किया गया है।
अभी क्वालकॉम की Quick Charge 5 टेस्टिंग फेज में है और इस चार्जिंग तकनीक के साथ पहला डिवाइस 20220 की तीसरी तिमाही में देखा जा सकता है। क्विक चार्ज 5 तकनीक 100W से अधिक चार्जिंग क्षमता सपोर्ट करता है। क्विक चार्ज 4 प्लस में 45W का सपोर्ट था।
क्विक चार्ज 5 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 15 मिनट में फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर सक्ति है। नई तकनीक में बैटरी सेवर भी है जो किसी एडाप्टर की पहचान कर सकता है और इसके लिए इसमें स्मार्ट आईडेंटिफिकेशन दिया गया है। यह वोल्टेज के हिसाब से ड्यूल और ट्रिपल चार्ज तकनीक भी एक्टिवेट कर सकती है। इससे आपकी बैटरी की लाइफ बनी रहेगी।
क्विक चार्ज 5 का सपोर्ट स्नैपड्रैगन 865 और 865+ में मिलेगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ में भी मिलेगा। क्विक चार्ज 5 की टक्कर ओप्पो की 125W फ्लैश चार्ज से होगी जो केवल 20 मिनट में 4000mAh बैटरी को चार्ज कर सकती है।