एंट्री-लेवल फोंस के लिए Qualcomm ने पेश किया नया स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट

एंट्री-लेवल फोंस के लिए Qualcomm ने पेश किया नया स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट
HIGHLIGHTS

मिलेगा डुअल कैमरा सपोर्ट

कई अपग्रेड शामिल

फ़ास्ट GPU भी सम्मिलित

क्वालकॉम ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए नया चिपसेट पेश किया है। स्नैपड्रैगन 215 पिछले स्नैपड्रैगन 212 से बेहतर अपग्रेड है क्योंकि इसे 64-बिट CPU, फ़ास्ट GPU और डुअल कैमरा सपोर्ट दिया गया है। 

यह नया चिपसेट पुराने 28nm नोड पर बना है जैसा कि SDM 212 के साथ भी था। दोनों चिपसेट में अंतर कोर्स का है। नया CPU चार कोर्टेक्स A53 कोर्स के साथ आया है और 1.3GHz पर क्लोक्ड है जबकि स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट चार कोर्टेक्स A7 कोर्स के साथ पेश किया गया था। ARM के अनुसार, कोर्टेक्स A53 कोर्स चार A7 के मुकाबले 50% तेज़ हैं। 64 बिट एक बड़ा अपग्रेड है और इसे एंड्राइड के नए वर्जन के साथ कम्पेटिबिलिटी को और बेहतर बनाना चाहिए।

नए चिपसेट में स्नैपड्रैगन 425 में मौजूद एड्रेनो 308 GPU को रखा गया है। Qualcomm का दावा है कि यह GPU पिछले स्नैपड्रैगन 212 में दिए गए एड्रेनो 304 GPU से 28% बूस्ट डिलीवर करता है।

इसके अलावा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 डुअल ISP के साथ आता है, और यह स्नैपड्रैगन 200 सीरीज़ मॉडल में पहली बार हुआ है। डुअल ISP कैमरा सपोर्ट को बेहतर बनाता है। स्नैपड्रैगन 215 एक 13MP या दो 8MP मोड्यूल हैंडल कर सकता है। इसलिए इस प्रोसेसर से लैस फोंस में टेली कैम या डेप्थ सेंसर मिल सकता है। चिपसेट में अपग्रेडेड 1080p विडियो रेक्रोडिंग सपोर्ट भी दिया गया है जबकि SD212 में केवल 8MP सिंगल सेंसर और 720p विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट ही मिलता था।

नया प्रोसेसर 720p डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करता है और एस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट को भी 19:9 तक बढ़ाया गया है। Wi-Fi 5 (802.11ac) और ब्लूटूथ 4.2 को जोड़ने के बाद कनेक्टिविटी में भी सुधार मिल रहा है और एंड्राइड पे सपोर्ट के लिए NFC को भी अपग्रेडेड किया गया है। अन्य सुधारों में डुअल VoLTE, EVS वॉयस कॉल्स शामिल हैं।

नए चिपसेट में केवल क्विक चार्ज 1.0 सपोर्ट दिया गया है जो अधिकतम 10W चार्जिंग पॉवर ऑफर करेगा जबकि स्नैपड्रैगन 212 क्विक चार्ज 2.0 (18W तक) सपोर्ट करता है।

वाया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo