इस साइकिल की कीमत Rs. 30,700 रखी गई है और इसका वजन 7 किलोग्राम है.
वैसे तो शाओमी को हम एक स्मार्टफ़ोन निर्माता के रूप में ही जानते हैं, लेकिन कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. आज कंपनी ने बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक फोल्डिंग साइकिल Qicycle पेश की है. इसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग Rs. 30,700) रखी गई है. इस साइकिल को कार्बन फाइबर से बनाया गया है और इसी वजह से इसका वजन सिर्फ 7 किलोग्राम है. इस फोल्ड किया जा सकता है जो इसकी एक खासियत है. यह कार की डिक्की में बहुत ही आराम से फिट हो जाती है. यह साइकिल 250W 36V इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 18650 बैटरी से लैस है. यह साइकिल 45 किलोमीटर तक जा सकती है. साथ ही इसमें एक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी मौजूद है. इस साइकिल में एक कंप्यूटर भी मौजूद है, जो यूजर को फिटनेस से जुड़ा देता देता है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह साइकिल चीन के अलावा दूसरे देशों में कब सेल के लिए उपलब्ध होगी.
बात दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब शाओमी ने पर्सनल ट्रांसपोर्ट व्हीकल पेश किया हो. पिछले साल अक्टूबर में, कंपनी ने Ninebot Mini पेश किया था, यह एक इलेक्ट्रिक सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर है. यह व्हीकल 16km/hr की रफ़्तार पकड़ सकता है. यह सिंगल चार्ज में यह 22 किलोमीटर तक जा सकता है.