मात्र 50 रुपये देकर इन दो स्टेप्स में घर बैठे बनवाएँ PVC Aadhaar Card, देखें प्रोसेस

मात्र 50 रुपये देकर इन दो स्टेप्स में घर बैठे बनवाएँ PVC Aadhaar Card, देखें प्रोसेस
HIGHLIGHTS

क्या आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है

क्या आप अपने लिए एक नया आधार कार्ड चाहते हैं

ऑनलाइन छोटी सी प्रक्रिया के माध्यम से आप सिक्युरिटी फीचर्स से लैस PVC आधार कार्ड मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं

आजकल ज्यादातर लोगों के पास जो आधार कार्ड (Aadhaar Card)  है वह विजिटिंग कार्ड जैसे कागज का बना है। इसमें खो जाने और बह जाने का डर बना रहता है। इस समस्या से बचने के लिए विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई/UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यह आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही पीवीसी इसे (PVC) यानी पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड कहा जाता है। खास बात यह है कि इसे आसानी से वॉलेट में रखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: जल्द OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकते हैं इन तीन वेब सीरीज़ के अगले पार्ट

क्या सिक्युरिटी फीचर मिलते हैं PVC Aadhaar Card में

आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) इन सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है: यह न केवल आधार कार्ड की गुणवत्ता में बेहतर है, बल्कि इसमें कई सुरक्षा विशेषताएं भी हैं। जैसे इसमें आधार कार्ड डिलीवरी की तारीख, इनवॉइस लोगो, घोस्ट इमेज, माइक्रो टेक्स्ट होलोग्राम, प्रिंट डेट, सिक्योर क्यूआर कोड और गिलोच मॉडल शामिल हैं। 

  • Secure QR code
  • Hologram
  • Micro text
  • Ghost Image
  • Issue date and the print date
  • Guilloche Pattern
  • Embossed based logo

यह भी पढ़ें: Flipkart पर बस कुछ देर में शुरू होगी Realme 9 Pro 5G की सेल, जानें क्या है कीमत

कितने में बनता है PVC Aadhaar Card?

12-अंकीय आधार कार्ड (Aadhaar Card) इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) का उपयोग करके आधार पीवीसी कार्ड (Aadaar PVC Card) के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है। यदि किसी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप आधार पीवीसी कार्ड के लिए अपंजीकृत मोबाइल नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने में 50 रुपये का खर्च आता है। 

यह भी पढ़ें: सस्पेंस, कॉमेडी वाली वेब सीरीज़ देखनी है तो ज़रूर देखें ये ऑप्शन्स

कैसे डाउनलोड करें Aadhaar PVC Card?

आधिकारिक वेबसाइट (UIDAI Official Website) के अनुसार आप अपने आधार नंबर वर्चुअल आईडी (Aadhaar Number Virtual ID) या पंजीकरण आईडी और नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके आसानी से यूआईडीएआई पोर्टल (UIDAI Portal) से अपना आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Dowload) कर सकते हैं: 

यह भी पढ़ें: Jio ने Airtel, Vi के छोड़े पसीने, इतने कम में मिल रहा है हर रोज़ 1.5GB डाटा

  • स्टेप 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें (https://uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html)
  • स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा। अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी या 28 अंकों का ईआईडी नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4: दिए गए बॉक्स से सुरक्षा कोड दर्ज करें।
  • स्टेप 5: यदि आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, तो विकल्प चुनें कि मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है।
  • स्टेप 6: यदि मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलता है। इस कोड को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 8: एक बार अपने आधार विवरण की जांच करें।
  • स्टेप 9: अब UPI नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए 50 रुपये फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 10: एक बार भुगतान करने के बाद, आपको केवल भुगतान पर्ची डाउनलोड करनी होगी। आधार पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट द्वारा आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अभी ऑन कर लें Google Chrome की ये सेटिंग, कहीं कंगाल ही न हो जाएँ आप? देखें क्या है प्रोसेस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo