शानदार! कूड़ेदान में डालें कूड़ा और इनाम में पाएं फ्री वाई-फाई

Updated on 17-Aug-2015
HIGHLIGHTS

दो लोगों ने एक नई मुहीम “वाई-फाई ट्रैशबिन” की शुरुआत की गई जिसके द्वारा अगर आप कूड़ा कूड़ेदान में डालते हैं तो आपको फ्री वाई-फाई चलाने के लिए कोड प्राप्त होगा.

देश के दो कॉमर्स ग्रेजुएट व्यक्तियों ने एक ऐसी नई मुहीम शुरू की हैं, जो अपने आप में सबसे अलग कही जा सकती है साथ ही समाज से कूड़ा हटाने के लिए भी महत्त्वपूर्ण है. प्रतीक अग्रवाल और उनके सहयोगी राज देसाई ने यह मुहीम शुरू की है. इन्होंने रोजमर्रा में वाई-फाई के इस्तेमाल को बढ़ते देख यह फैसला लिया है. शायद आप सोच रहे होंगे की आखिर यह मुहीम है क्या जो इन दो लोगों को इतना प्रसिद्द बना रही है. तो आपको बता देते हैं कि यह मुहीम है “वाई-फाई ट्रैशबिन” इसके बारे में बताते हुए इस मुहीम के संस्थापक प्रतीक अगरवाल ने कहा कि, जब आप किसी आप किसी कूड़ेदान में कोई कचरा डालते हैं तो आपको कूड़ेदान में एक कोड दिखाई पड़ता है जिसके इस्तेमाल से आप फ्री वाई-फाई चला सकते हैं. अब आपको बता दें कि इस मुहीम को ख़ास इसलिए भी कहा जा सकता है कि इससे हमारे देश और समाज से कूड़ा काफी हद तक सडकों और गलियों आदि से हटकर कूड़ेदान में चला जाएगा, हर कोई अपने लालच के लिए ही सही कूड़ा कूड़ेदान में डालना शुरू कर देगा.

इन दोनों ने इसके लिए कई देशोसं का दौरा किया है और उन्होंने कहा है कि हमने डेनमार्क, फिनलैंड, सिंगापुर आदि देशों दौरा किया और पाया कि आपके आसपास की स्वच्छता के लिए आपके व्यवहार में बदलाव जरुरी है. प्रतीक ने कहा कि इसके लिए हमें कई देशों से काफी मदद मिली और एक बार संगीत समारोह में जाते हुए हमें इसकी प्रेरणा मिली और वहीँ से “वाई-फाई ट्रैशबिन” को शुरू किया गया.

बता दें कि इस पहल को एमटीसी से से बड़ी मदद और सहयोग मिला है और यह पहल बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली के कुछ समारोहों में सफल रही है. अभी हाल फिलहाल इसे नहीं चलाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रतीक ने यह भी कहा कि गेल के साथ भी उनकी बातचीत चल रही है और उनके द्वारा मुझसे कुछ सवाल भी किये गए हैं.

इसके अलावा राज देसाई की बातों पर गौर करें तो उनका कहना है कि, “हम लोगों के रवैये में बदलाव चाहते हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम इसे सारे देश में स्थापित करना चाहते हैं जिससे देश में बदलाव हो सके.”

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :