पंजाब होगा देश का पहला 4G नेटवर्क वाला राज्य: मुकेश अंबानी

Updated on 30-Oct-2015
HIGHLIGHTS

मुकेश अंबानी ने कहा है कि पंजाब के सभी 1,617 कृषि उपज विपणन केंद्र आपस में जुड़ जाएंगे, जो साल में दो बार एशिया की सबसे बड़ी खरीद प्रक्रिया से निपटता है.

सभी गांवों व स्कूलों में 4G ब्रॉडबैंड सुविधा से युक्त पंजाब देश का इकलौता राज्य होगा. दरअसल यह घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने की है, जो यहां दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने आए थे, जो बुधवार से शुरू हुआ.

इस मामले पर मुकेश अंबानी ने कहा है कि पंजाब के सभी 1,617 कृषि उपज विपणन केंद्र आपस में जुड़ जाएंगे, जो साल में दो बार एशिया की सबसे बड़ी खरीद प्रक्रिया से निपटता है.

इसके साथ ही पंजाब में उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाने में योगदान के लिए उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की प्रशंसा करते हुए अंबानी ने कहा, “उप मुख्यमंत्री ने न सिर्फ हमारे सुझावों को स्वीकार किया, बल्कि उस पर अमल भी किया.”

नेक्स्ट वेल्थ एंटरप्रेन्यूर्स के संस्थापक व प्रबंध निदेशक श्रीधर मिट्टा ने कहा कि 4G नेटवर्क पंजाब के ग्रामीण इलाकों की सूरत बदलने वाला साबित होगा, क्योंकि अगले दो साल में गांव का हर घर एक आईटी मॉडयूल बन जाएगा. इसके साथ ही मिट्टा ने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा से ही नई प्रौद्योगिकी को स्वीकार किया है और वे निश्चित तौर पर नए आईटी प्लेटफॉर्म का निर्माण करेंगे.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :