Amazon Prime Day 2024 में होगी डिस्काउंट और डील्स की बरसात, आधे दाम में मिलेंगे महंगे महंगे प्रोडक्ट

Amazon Prime Day 2024 में होगी डिस्काउंट और डील्स की बरसात, आधे दाम में मिलेंगे महंगे महंगे प्रोडक्ट

Amazon India पर आखिरकार साल की सबसे बड़ी Amazon Prime Day Sale 2024 20-21 जुलाई को होने वाली है। इस सेल मे मिलने वाली डील और डिस्काउंट Amazon India पर लाइव हो चुके हैं। यह सेल 20 जुलाई को रात 11:59PM से शुरू हो जाने वाली है और यह सेल 21 जुलाई को खत्म हो जाएगी। इस बार सेल में सबसे बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर मिलने वाले हैं। जाने माने ब्रांडस पर आपको सबसे ताबड़तोड़ डील और ऑफर का लाभ मिलने वाला है। Amazon Sale के दौरान कन्सूमर इलेक्ट्रानिक्स, क्लॉथ्स, होम अप्लाइअन्स और अन्य आइटम आदि पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलने वाला है।

Amazon Sale में नए प्रोडक्ट लॉन्च

आपको कई ब्रांडस के प्रोडक्टस पर धमाका डील तो मिलने वाली है ही इसके अलावा इस सेल के दौरान Amazon India पर लगभग 450 के आसपास नए प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं। इसका मतलब है कि Amazon Prime Day Sale 2024 में भर भर के नए लॉन्च होने वाले हैं। इस सेल में Samsung, OnePlus, Honor, iQOO, Sony, ITC और Motorola का ओर से 20 जुलाई को कई प्रोडक्टस आ सकते हैं।

इस सेल में हो सकता है कि Samsung Galaxy M35, Motorola Razr 50 Ultra, OnePlus Nord CE4 Lite, Redmi 13 5G, Honor 200 Series, Lava Blaze X, Realme GT 6T, और OnePlus 12R 5G का नए वैरिएन्ट लॉन्च हो। इसके अलावा कई छोटे उद्योगों की ओर से भी कई प्रोडक्टस को लॉन्च किए जाने की जानकारी मिल रही है।

बैंक डिस्काउंट कैसा होने वाला है?

आपको बता देते है कि इस सेल के दौरान अगर आपके पास ICICI और SBI Bank के कार्ड्स हैं तो ज्यादा फायदे की उम्मीद है। असल में Amazon India ने इन दोनों ही बैंक के साथ सेल के लिए साझेदारी की है। ऐसे में आपको तगड़े डिस्काउंट की उम्मीद करनी चाहिए। आइए विस्तार से जानते है कि आखिर दोनों ही बैंकों की ओर से आपको क्या मिलने वाला है।

ICICI Bank की ओर से डिस्काउंट और कैशबैक

  • ICICI Bank Credit और Debit Cards पर ग्राहकों को 10% का कैशबैक मिलन वाला है।
  • इसके अलावा EMI लेनदेन पर भी आपको अच्छे ऑफर मिलेंगे, ऐसा भी कह सकते हैं कि EMI ऑप्शन भी आपको मिलेंगे।
  • Amazon ICICI Cards पर भी आपको 5% का कैशबैक मिलने वाला है।

SBI बैंक के ग्राहकों को क्या मिलेगा?

  • यहाँ आपको बता देते है कि SBI Bank Cards पर ग्राहकों को 10% तक का इंसटेंट कैशबैक मिलने वाला है।
  • इसके अलावा आपको EMI ऑप्शन भी मिलने वाले हैं।

यहाँ आपको यह भी बता देते है कि Amazon की ओर से आपको 5% का अतिरिक्त इंसटेंट कैशबैक भी दिया जाने वाला है।
यह कैशबैक आपको 4% के तौर पर Uber Credit के तौर पर और 1% Amazon Pay Cashback के तौर पर मिलने वाला है।
इतना ही नहीं, आप अगर एकदम नए Amazon Pay और ICICI Bank Credit Card के ग्राहक हैं तो आपको अलग से 2500 रुपये तक का वेलकम रिवार्ड भी मिलने वाला है।

स्मार्टफोन्स पर मिलेगा ये ताबड़तोड़ डिस्काउंट

अगर आप इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन ऑफर मिलने वाला है। आप नीचे देख सकते है कि आखिर किस फोन पर आपको कितना डिस्काउंट मिल सकता है।

प्रोडक्ट की कीमतें

प्रोडक्ट की कीमतें

प्रोडक्ट का नाम वास्तविक कीमत सेल प्राइस
iQOO Neo 7 5G ₹34,999 ₹27,999
Samsung Galaxy M34 5G ₹24,999 ₹19,999
Motorola Razr 40 ₹59,999 ₹59,999
OnePlus Nord 3 5G ऑफर कीमत का खुलासा नहीं ऑफर कीमत का खुलासा नहीं
Realme narzo 60 5G ₹19,999 ₹17,999
Samsung Galaxy M33 5G ₹24,999 ₹22,999
Motorola Razr 40 Ultra ₹1,19,999 ₹69,998
Motorola Razr 40 ₹99,999 ₹44,999
Tecno Phantom X2 5G ₹51,999 ₹36,999
iQOO 9 Pro ₹74,990 ₹64,990
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo