ट्विटर पर मोदी को नहीं किसी और को फॉलो करते हैं भारत के राष्ट्रपति

ट्विटर पर मोदी को नहीं किसी और को फॉलो करते हैं भारत के  राष्ट्रपति
HIGHLIGHTS

भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई (2017) को शपथ ली थी. रामनाथ कोविंद का ट्विटर अकाउंट 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' केवल एक शख्स को फॉलो करता है.

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्विटर अकाउंट पूरी दुनिया में केवल एक शख्स को फॉलो करता है और वो भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हैं. राष्ट्रपति के अकाउंट को 34 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं, वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 33.3 हजार लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं, लेकिन प्रणब मुखर्जी ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं करते.  Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर 1,777 लोगों को फॉलो कर रहे हैं, जबकि उन्हें 3.3 करोड़ से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. पीएम मोदी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, क्रिकेटर सुषमा वर्मा, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यलय, तुर्की के राष्ट्रपति, दक्षिण भारत के फिल्म एक्टर नागार्जुन, यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, यूपी के दूसरे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह, भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले, कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी, पहलवान गीता फोगाट आदि लोगों को फॉलो करते हैं. 

भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव में कांग्रेस सहित 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया था. रामनाथ कोविंद ने NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें, 65% से अधिक वोट मिले थे और मीरा कुमार को केवल 34 प्रतिशत वोट मिले थे. बल्कि कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों ने पार्टी की उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट देने के बजाए रामनाथ कोविंद को वोट दिया था. राष्ट्रपति चुनाव में 776  सांसदों और 4120 विधायकों को वोट देना था, इस चुनाव में 99.41% मतदान हुआ था. 

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo