भारत में राष्ट्रपति भवन के अलावा PMO का भी ट्विटर हैंडल है और ट्विटर के मामले में यह राष्ट्रपतिभवन से कहीं आगे है. PMO के ट्विटर फॉलायर्स की संख्या 8.21 मिलियन है.
माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर पर राष्ट्रपति भवन का जो अकाउंट है उसके फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है. राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है.
मिले जानकारी के अनुसार, कहा गया है कि ट्विटर अकाउंट @राष्ट्रपति भवन एक जुलाई, 2014 को लॉन्च किया गया था. राष्ट्रपति भवन का ट्विटर अकाउंट यह मुकाम लगभग सवासाल में हासिल कर पाया.
इसके साथ ही आपको बता दें कि, भारत में राष्ट्रपति भवन के अलावा PMO का भी ट्विटर हैंडल है और ट्विटर के मामले में यह राष्ट्रपतिभवन से कहीं आगे है. PMO के ट्विटर फॉलायर्स की संख्या 8.21 मिलियन है जो कि राष्ट्रपति भवन के ट्विटर फॉलोयर्स से बहुत ज्यादा है.
गौरतलब हो कि, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट काफी चर्चा में था. मोदी के ट्विटर फॉलोयर्स की संख्या 15 मिलियन से अधिक हो गई थी.
आपको बता दें कि, इसी के साथ मोदी दुनिया में दूसरे अत्यधिक लोकप्रिय नेता बन गए हैं. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्थान नंबर वन है.