28 अप्रैल से शुरू हो रही है OnePlus Pad की प्री-बुकिंग, देखें सभी डिटेल्स और मुख्य फीचर
OnePlus Pad 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा
भारत में OnePlus Pad फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा
देखें OnePlus Pad के मुख्य फीचर्स
OnePlus Pad के प्री-ऑर्डर की तारीख का खुलासा हो गया है जो कि 28 अप्रैल है। कंपनी ने एक न्यूज़लेटर के जरिए इसका खुलासा किया है लेकिन यह जानकारी अपनी भारतीय वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर आना अभी बाकी है। प्री-ऑर्डर की घोषणा के साथ वनप्लस ने इच्छुक ग्राहकों को साइट पर जाकर नोटिफ़ाई बटन को क्लिक करने के लिए वेलकम किया है ताकि उन्हें वनप्लस पैड की सेल की नोटिफिकेशन मिल जाए और साथ ही वे OnePlus Pad को मुफ्त में जीतने का मौका भी पाएँ।
इसे भी देखें: OPPO Find N3 के स्पेक्स हुए लीक, पिछले फोन से होगा इतना अलग
OnePlus Pad के स्पेक्स और फीचर्स
1. वनप्लस पैड में एक 11.61-इंच LCD स्क्रीन है जो 2800×2000 रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है।
2. फ्रन्ट पर सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP कैमरा दिया है। फोन के रियर पैनल पर बीच में 13MP सेन्सर मिलता है।
3. टैबलेट के अंदर आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मिल रहा है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy S22 Ultra पर मिल रहा है तगड़ा एक्सचेंज और बैंक डिस्काउंट, इस प्लेटफॉर्म पर है ऑफर
4. टैबलेट एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सिजन ओएस 13.1 पर काम कर सकता है।
5. डिवाइस में 9510mAh की बैटरी लगाई गई है जो 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टैब में डॉल्बी एटमोस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप, फेस-अनलॉक फीचर, USB-C ऑडियो जैक, WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी भी मिल रही है।
यह Halo Green कलर में उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: Realme GT Neo 5 SE को दिया जाएगा इतना अधिक स्टॉरिज, होगा बेहद खास
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile