अब ट्विटर पर 140 की बजाए 280 कैरेक्टर में कर सकेंगे पोस्ट

Updated on 09-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

ट्विटर ने सितंबर में चुने गए यूजर्स के साथ एक परीक्षण किया, जिसमें 140 शब्दों की समय सीमा हटा ली गई थी, ताकि वे ट्विटर पर अपने आप को आसानी से अभिव्यक्त कर सकें.

ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए 140 शब्द की सीमा 2006 से ही है, लेकिन बुधवार को कंपनी ने नई 280 शब्दों की सीम शुरू की है जो अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें बंगाली, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मराठी और तमिल भाषा में किए गए ट्वीट भी शामिल हैं. 

ट्विटर ने सितंबर में चुने गए यूजर्स के साथ एक परीक्षण किया, जिसमें 140 शब्दों की समय सीमा हटा ली गई थी, ताकि वे ट्विटर पर अपने आप को आसानी से अभिव्यक्त कर सकें. 

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना था कि हम गति और संक्षिप्तता बनाए रखें, जो ट्विटर को ट्विटर बनाती है. सभी आंकड़ों को देखने के बाद हमने सभी भाषाओं में यह बदलाव लागू करने का फैसला किया है."

परीक्षण के दौरान पहले कुछ दिनों कई लोगों ने 280 की पूर्ण सीमा तक ट्वीट किए, लेकिन थोड़ी बाद उनका व्यवहार सामान्य हो गया. 

ट्विटर की उत्पाद प्रबंधक अलीजा रोशन ने कहा, "हमने देखा कि लोगों को 140 कैरेक्टर की सीमा से अधिक की जरूरत है, ताकि वे और आसानी से और ज्यादा बार ट्वीट कर सकें. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि ज्यादातर लोगों ने ज्यादातर वक्त 140 कैरेक्टर से कम में ही ट्वीट किया."

केवल 5 फीसदी ट्वीट ही 140 कैरेक्टर से लंबे होते हैं और केवल 2 फीसदी ट्वीट ही 190 कैरेक्टर से अधिक होते हैं. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By