Portronics ने 16,000mAh से लैस पॉवर बैंक किया पेश

Updated on 14-Jul-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 3,299 रखी है. यह डिवाइस एक नोटबुक की तरह दिखाई देता है. इसमें के LCD डिस्प्ले भी मौजूद है.

Portronics ने बाज़ार में अपना नया पॉवर बैंक पेश किया है. यह पॉवर बैंक 16,000mAh की बैटरी से लैस है और इसका नाम पॉवरनोट है. कंपनी का दावा है कि, यह बहुत ही पतला है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 3,299 रखी है. यह डिवाइस एक नोटबुक की तरह दिखाई देता है. इसमें के LCD डिस्प्ले भी मौजूद है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

पॉवरनोट पॉवर बैंक आईफोंस, आईपैड्स, आईपॉड्स, एंड्राइड फोंस, डिजिटल कैमरा और पोर्टेबल स्पीकर्स को चार्ज कर सकता है. कंपनी का दावा है कि यह पॉवर बैंक आईफ़ोन 6s को आठ बार और गैलेक्सी S6 को पांच बार से ज्यादा चार्ज कर सकता है. इसमें ड्यूल-USB आउटपुट्स 1A और 2.1A मौजूद है. इसमें एक ऑन/ऑफ स्विच भी मौजूद है. यह पॉवर बैंक ब्लैक रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

Connect On :