डिजिटल एवं पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट के दिग्गज पोर्टोनिक्स ने ऑटो 14 - ब्लूटुथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर अडैप्टर लॉन्च किया है
इस अडैप्टर की मदद से आप किसी भी टीवी, सीडी प्लेयर और यहां तक कि पुराने पीसी, वायरलैस हैडफोन, स्पीकर और कार के स्टीरियो सिस्टम से भी आसानी से ऑडियो इनपुट को ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे
इस डिवाइस के माध्यम से आप अपने पुराने, महंगे नॉन ब्लूटुथ डिवाइसेज़ का इस्तेमाल भी कर सकते है
डिजिटल एवं पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट के दिग्गज पोर्टोनिक्स ने ऑटो 14 – ब्लूटुथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर अडैप्टर लॉन्च किया है। इस अडैप्टर की मदद से आप किसी भी टीवी, सीडी प्लेयर और यहां तक कि पुराने पीसी, वायरलैस हैडफोन, स्पीकर और कार के स्टीरियो सिस्टम से भी आसानी से ऑडियो इनपुट को ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे। इस डिवाइस के माध्यम से आप अपने पुराने, महंगे नॉन ब्लूटुथ डिवाइसेज़ का इस्तेमाल भी कर सकते है।
यह डिवाइस वायरलैस ट्रांसमिटर और रिसीवर का संयोजन है, जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट को नॉन- ब्लूटुथ डिवाइस पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। ट्रांसमिटिंग मोड, आपके नॉन-ब्लूटुथ डिवाइसेज़ से ब्लूटुथ हैडफोन और स्पीकर में ऑडियो स्ट्रीम करता है। वही रिसीविंग मोड आपके फोन या पसंदीदा मीडिया प्लेयर से ऑडियो को आपके वायर्ड-स्पीकर, हैडफोन, कार स्टीरियो सिस्टम, होम थिएटर में स्ट्रीम करता है।
सहज वायरलैस सेटअप बनाने के अलावा, ऑटो 14 का दावा है कि यह वायरलैस अडैप्टर बेहतर एवं स्थायी कनेक्शन के साथ शानदार ऑडियो कनेक्टिविटी और एचडी गुणवत्ता प्रदान करता है। ब्लूटुथ 4.2 टेक्नोलॉजी के द्वारा पावर की खपत कम होती है, डिवाइसेज़ जल्दी पेयर हो जाते है और साथ ही यह इस्तेमाल में बेहद सहज भी है। इसे आप हैण्ड्स-फ्री किट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने साथ आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं।
इसके अलावा, यह डिवाइस आपको 10 घण्टे तक का प्लेटाईम देता है, साथ ही इसकी 450mAh की शानदार रीचार्जेबल बैटरी को साथ आप 2 घण्टे में रैपिड चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते है। उपभोक्ता जब चाहे आसानी से कनेक्शन मोड से दूसरे मोड में जा सकते है।
कीमत और उपलब्धताः
पोर्टोनिक्स ऑटो 14 को आप 1,999 रूपए में कंपनी की वेबसाईट Portronics.com तथा अन्य अग्रणी ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स से खरीद सकते है।