Smartphone का इस्तेमाल करना काफी आम हो चुका है. इससे यूजर्स दुनियाभर के लोगों के साथ कनेक्ट रहते हैं. फोन के साथ कई ऐप्स का भी सपोर्ट दिया जाता है. यूजर्स गेम से लेकर एंटरटेनमेंट तक के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन, एक नई रिपोर्ट चौंकाने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पॉपुलर ऐप के जरिए लोगों की जासूसी की जा रही है.
लोकेशन डेटा ब्रोकर Gravy Analytics हाल ही में डेटा ब्रीच का शिकार बना था. इसके आधार पर हैकर्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसको लेकर 404 Media ने रिपोर्ट किया है. इसमें उन ऐप्स के नाम बताए गए हैं जो यूजर्स की डेटा और प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप यूजर्स के रियल टाइम लोकेशन को भी एक्सेस करते हैं और उनकी जासूसी करते हैं.
हालांकि, ऐप्स के डेटा उल्लंघन की पूरी डिटेल्स फिलहाल पता नहीं चल पाई है. रिपोर्ट के अनुसार, पॉपुलर मोबाइल गेम कैंडी क्रश सागा और पॉपुलर डेटिंग ऐप टिंडर भी यूजर्स की जासूसी करता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स डेटा ब्रीच करके कई टेराबाइट कंज्यूमर डेटा तक पहुंच पाने में कामयाब हो पाए.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
लीक किए गए डेटाबेस में 30 मिलियन से ज्यादा लोकेशन डेटा पॉइंट होने की बात कही गई है. जिसमें व्हाइट हाउस, क्रेमलिन , वेटिकन सिटी और दुनिया भर के कई सैन्य ठिकानों पर लोकेटेड डिवाइसेज शामिल हैं. Gravy Analytics जैसे प्लेटफॉर्म आमतौर पर यूजर जानकारी इकट्ठा करने के लिए ऐप्स के साथ डायरेक्ट डील नहीं करते हैं.
Gravy Analytics अक्सर Android और iOS दोनों डिवाइसेज पर यूजर डेटा तक पहुंचने के लिए विज्ञापन-सर्विंग एजेंसियों के साथ काम करते हैं. कई बार ये उनके तरह भी काम करते हैं. यानी यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और यूजर्स की जासूसी की जा रही है, ऐसा दावा रिपोर्ट में किया गया है.
अगर आपका डेटा पहले ही किसी उल्लंघन का हिस्सा बन गया है, तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. हालांकि, भविष्य में डेटा उल्लंघनों को रोकने में मदद करने के लिए आप उन सभी गैर-जरूरी परमिशन को डिसेबल कर सकते हैं जो एक ऐप या गेम इंस्टॉलेशन के दौरान रिक्वेस्ट करता है. यदि आप एक iPhone यूजर हैं तो ऐप्स को ट्रैक न करने वाले फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर