Traffic Rule तोड़ने में कई लोग आगे होते हैं. ट्रैफिक नियम तोड़कर वह पुलिस से बचने के लिए तेजी से भागते हैं. जिसकी वजह से कई बार ट्रैफिक पुलिस को उसका नंबर प्लेट साफ नहीं दिख पाता है और नियम तोड़ने वाले का चालान नहीं हो पाता है. ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाली गाड़ी का नंबर प्लेट अपने फोन से कैप्चर करती है और फिर उसका चालान हो पाता है.
लोग इससे बचने के लिए काफी तेजी से निकलने का प्रयास करते हैं. लेकिन, इस मामले में अब लगता है पुलिस भी स्मार्ट होते जा रही है. अभी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि एक बाइक पर दो लोग बैठे होते हैं लेकिन पीछे बैठने वाले व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना होता है. पुलिस को देखते ही वह तेजी से अपनी बाइक को भगाता है.
काफी दूर जाने के बाद भी पुलिस उसके नंबर प्लेट का फोटो आसानी से क्लिक कर लेती है और उसका चालान हो जाता है. ऐसा एक पुलिसवाले ने अपने Samsung Galaxy S24 Ultra फोन से किया है. आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Ultra में 3x और 5x के ऑप्टिकल जूम दिया गया है. इसके साथ 2x और 10x के ऑप्टिकल क्वालिटी जूम और 100x तक के डिजिटल जूम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
इस फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है. इसके साथ 50MP, 12MP और एक 10MP का सेंसर दिया गया है. यानी इस फोन में काफी पावरफुल सेंसर्स दिए गए हैं. एक Reddit यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. इसके बाद इसको कई इंस्टा रील में भी शेयर किया गया है.
Biker tries to hide number plate, Kerala cop pulls out S24 Ultra camera
byu/KeyDifference4178 inIndiaTech
बाइक को भगाने के बाद पीछे बैठे राइडर ने नंबर प्लेट को छिपाने की भी कोशिश की. हालांकि, पुलिस अधिकारी अपने फोन से जूम कर नंबर प्लेट को साफ-साफ कैप्चर करने में कामयाब हो गए. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि फोटो क्लिक करने के बाद उन्होंने फोटो को रिव्यू भी किया कि नंबर प्लेट की फोटो साफ आई है या नहीं. नंबर प्लेट की साफ फोटो देखने के बाद वह भी अपनी सफलता पर खुश दिखाई देते हैं. पुलिस अधिकारी का नाम विजेश वी बताया गया है और वे केरल पुलिस में कार्यरत हैं.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Ultra को पिछले साल कंपनी ने लॉन्च किया था. इस महीने ही इसका अगला वर्जन लॉन्च होने वाला है. Samsung Galaxy S24 Ultra को खरीदने पर अभी कंपनी डिस्काउंट भी दे रही है. कई ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन को लगभग 95 हजार रुपये में लिस्ट किया गया है जो इसके लॉन्च प्राइस से काफी कम है.
यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका