POCO Pad 5G की इंडिया में एंट्री हो गई है, इसे देश में 12.1 इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है, कीमत और स्पेक्स देखें

POCO Pad 5G की इंडिया में एंट्री हो गई है, इसे देश में 12.1 इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है, कीमत और स्पेक्स देखें
HIGHLIGHTS

पोको ने आखिरकार भारत में अपना पहला टैबलेट- पोको पैड 5G लॉन्च कर दिया है।

पोको पैड 5G में 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो इसे बाकियों से अलग बनाता है।

POCO Pad में ग्राहकों को अच्छी परफॉरमेंस भी मिलने वाली है, क्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मौजूद है।

पोको ने आखिरकार भारत में अपना पहला टैबलेट- पोको पैड 5G लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने टाइम्स नेटवर्क और डिजिट के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान, पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने इस बात की पुष्टि की थी कि POCO Pad को भारत में अगस्त महीने में लॉन्च कर दिया जाने वाला है, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि यह देश में कंपनी का पहले टैबलेट होगा, अब इसे देश में एंट्री मिल गई है, आइए जानते है कि इसका प्राइस क्या और आपको इसमें कौन से स्पेक्स मिल रहे हैं।

  • पोको पैड 5G के साथ, कंपनी ने एक्सेसरीज़- पोको कीबोर्ड और पोको स्मार्ट पेन भी लॉन्च किए हैं।

पोको पैड 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर कैसे हैं?

पोको पैड 5G में 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 12.1 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और 600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि पैड में बेहतरीन डिस्प्ले मिल रही है, जो इसे वाकई दूसरा टैब्स से अलग करती है।

देश में एंट्री मार चुका पोको टैबलेट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है, इसका मतलब है कि इसमें आपको बेहतरीन परफॉरमेंस भी मिल रही है, जो एक अच्छी बार है, क्योंकि अगर इसमें एक अच्छा प्रोसेसर नहीं होता तो शायद लोग इसकि ओर आकर्षित नहीं होन वाले थे, अब इस प्रोसेसर को देखकर तो लगता है कि सभी देश में POCO के पहले टैबलेट की ओर आकर्षित हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता देते है कि इसे हाइपरओएस पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर लॉन्च किया गया है।

  • पोको पैड में 8MP का सेल्फी शूटर है। बैक पर देखते हैं तो एक 8MP का मेन कैमरा यहाँ नजर आता है।
  • इसके अलावा, पोको पैड 5G में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी है।
  • इस बड़ी बैटरी के साथ आप इस टैब को आसानी से लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपको इसपर मनोरंजन से लेकर अपने लैपटॉप से जुड़े काम करने में भी कोई समस्या नहीं आने वाली है।
  • इसमें अच्छी खासी बड़ी डिस्प्ले, बेहतरीन बैटरी और दमदार प्रोसेसर मिल रहा है।
  • इन खूबियों के कारण ही POCO Pad अन्य के मुकाबले काफी अलग बन जाता है।

पोको पैड 5G टैबलेट के अन्य स्पेक्स या फीचर्स में एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, IP52 रेटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन शामिल हैं। आइए अब जानते है कि इतना सब आपको किस प्राइस में मिल रहा है। इस प्राइस में क्या आपको इस टैब को खरीदना चाहिए यह भी हम जानने वाले हैं।

पोको पैड 5G: कीमत और उपलब्धता

पोको पैड 5G दो कलर ऑप्शन में आता है, इसे आप आसानी से कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे। इतना ही नहीं, दो अलग अलग कलर मॉडल के अलावा टैबलेट को दो स्टोरेज ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है, इसे आप 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टॉरिज के साथ खरीद सकते हैं। यह भारत में 19,999 रुपये (डिस्काउंट और ऑफर के साथ) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

  • पोको पैड 5G टैबलेट की पहली सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होने वाली है।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo