प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे विडियो कोन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान 'ई-रुपी' (E-RUPI) की शुरुआत करेंगे। मोदी (Modi) द्वारा सदैव डिजिटल (digital) पहल को बढ़ावा देने को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि पिछले सालों के दौरान इच्छित लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं ताकि सरकार और लाभार्थी के बीच सीमित संपर्क बिंदु रहें। 'इलेक्ट्रॉनिक वाउचर' की अवधारणा सुशासन के इस दृष्टिकोण को आगे ले जाएगी। PMO (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि ‘ई-रुपी' डिजिटल भुगतान (E-RUPI digital payment) की अवधारणा सुशासन के इस दृष्टिकोण को आगे ले जाएगी। पीएमओ (PMO) ने एक बयान में कहा कि 'ई-रुपी' डिजिटल भुगतान (E-RUPI digital payment) के लिए कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp Tips and Tricks: कैसे किसी मैसेज पर लगायें बुकमार्क (स्टार), बस फॉलो करें ये स्टेप्स
E-RUPI (ई-रुपी) बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल (digital) तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है। इसके तहत यह भी सुनिश्चित करता है कि लें-दें पूरा होने के बाद ही सेवा देने वाले को भुगतान किया जाए। प्रीपेड होने की वजह से सेवा प्रदाता को किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप के बिना ही सही समय पर भुगतान संभव हो जाता है।
ई-रूपी (E-RUPI) एक ऐसी सर्विस होगी जिसमें किसी योजना का फायदा उठाने वाले और सर्विस प्रोवाइडर के बीच कोई और मध्यस्थ नहीं होगा। क्योंकि सरकार कि ओर से वाउचर देने वाले की तरफ से ये सीधे लाभार्थी के मोबाइल पर भेजा जाएगा। ये एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पेमेंट मेथड है। इसके ज़रिए सीधे लाभार्थियों के मोबाइल पर ई-वाउचर (E-voucher) भेजा जाएगा। क्यूआर (QR) कोड या SMS (एसएमएस) स्ट्रिंग पर बेस्ड ई-वाउचर के ज़रिए लाभार्थी तक उसके हा का पैसा पहुंचाया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Crossbeats Enigma Review: अच्छे डिजाईन और जबरदस्त फीचर्स के साथ एक अच्छा ऑप्शन
ई-वाउचर से पेमेंट के लिए कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप (digital payment app) की ज़रूरत नहीं होगी न ही ऑनलाइन बैंकिंग (online banking) की ज़रूरत होगी। इसके ज़रिए ट्रांजेक्शन यानि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सर्विस प्रोविकर को पेमेंट होगा यानि जब तक वाउचर आपके मोबाइल में है वो आपका है उसके लिए एक तय अवधि होगी जिसके अंदर आपको वाउचर भुनाना होगा। इसे भी पढ़ें: Vi के ये प्लान साल भर ऑफर करते हैं फ्री डाटा, फ्री कॉलिंग और ढेरों Binge बेनिफ़िट
ई-रूपी (E-RUPI) प्रीपेड (Prepaid) रकम है जिससे पेमेंट में देरी संभव नहीं बस ये वाउचर के रूप में है जो वाउचर देने वाला लाभार्थी तक पहुंचता है। ई-रूपी (E-RUPI) के ज़रिए बिना किसी मध्यस्थ के पेमेंट होना तय है, यानी सर्विस प्रोवाइडर के लिए भी इसमें फायदा है। ई-रूपी पेमेंट हो जाने की गारंटी है।