देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है, आपको बता देते हैं कि देश में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबन्ध के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चाईनीज़ माइक्रो ब्लॉगिंग साईट यानी चीनी की जानी मानी सोशल मीडिया साईट Weibo को अलविदा कह दिया है, अर्थात् Modi Ji ने Weibo को छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी एक एजेंसी के माध्यम से दी गई है। आपको बता देते है कि भारत में अभी कुछ समय पहले 59 चीनी एप्स को भारत में बैन कर दिया गया है, इसका मिख्य कारण प्राइवेसी और सिक्यूरिटी को बताया गया है। इस 59 चीनी एप्स की लिस्ट में Weibo का भी नाम शामिल है। आपको बता देते है कि PM मोदी की ओर से चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Weibo पर अपना अकाउंट 2015 में बनाया गया था, और इसके बाद उन्होंने सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि मात्र 115 पोस्ट ही किये थे। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Weibo पर मोदी जी का अकाउंट वेरीफाइड था।
आपको बता देते हैं कि भारत सरकार के बड़े फैसले यानी देश में 59 चीनी एप्स को बैन करने के बाद यह सवाल निरंतर पूछा जा रहा था कि आखिर देश के प्रधानमंत्री के चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Weibo Account का क्या होने वाला है, हालाँकि उसका जवाब अब सामने आ चुका है। आपको बता देते है कि देश में 59 एप्स के बैन के 24 घंटे के भीतर ही Modi Ji का Weibo अकाउंट को छोड़ दिया गया है।
चीन की यात्रा से ठीक पहले 2015 में प्रधान मंत्री वीबो में शामिल हुए थे, Weibo पर PM Modi के लगभग 2,44,000 फॉलोवर्स हैं, इसके अलावा उनका अकाउंट भी वेरीफाइड था। उन्होंने 15 जून को अपने जन्मदिन पर शी जिनपिंग को बधाई देने के लिए खाते का इस्तेमाल किया था, लेकिन इस साल सीमा पर भारत-चीन के विवाद के बाद सब बदल गया है। लद्दाख में गालवान नदी घाटी में चीनी सैनिकों के साथ घातक संघर्ष में कार्रवाई में 20 भारतीय सैनिक मारे गए। जिसके बाद भारत के लोगों में बड़ा आक्रोश है, हालाँकि अब उसमें कुछ शांति नजर आ रही है, क्योंकि लोगों तक इन एप्स के बैन की खबरें पहुँच गई हैं।
सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने सोमवार को अपना खाता हटाने का फैसला किया लेकिन चीन के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वीआईपी खातों को हटाने की प्रक्रिया जटिल है। इसलिए प्रधान मंत्री के वीबो खाते पर 115 पोस्ट्स को मैन्युअल रूप से हटाना पड़ा है।