PM मोदी की निजी वेबसाइट पर ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, Twitter कर रहा है जांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और ट्वीट में लोगों से क्रिप्टोकरंसी दान करने की अपील की गई थी।
ट्विटर द्वारा इसकी पुष्टि की गई और हैक के परिणामस्वरूप पोस्ट किए गए सभी ट्वीट्स को हटा दिया गया है
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में दुनिया में सबसे बड़ा ट्विटर हैक सामने आया था, इस हैक के तहत दुनिया की जानी मानी हस्तियों के ट्विटर एकाउंट्स को हैक किया गया था। इस लिस्ट में बराक ओबामा, जो बिडेन, जेफ बेजोस, वॉरेन बफे, बिल गेट्स, माइक ब्लूमबर्ग, एलोन मस्क, कान्ये वेस्ट और अन्य के एकाउंट्स शामिल हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और ट्वीट में लोगों से क्रिप्टोकरंसी दान करने की अपील की गई थी। ट्विटर द्वारा इसकी पुष्टि की गई और हैक के परिणामस्वरूप पोस्ट किए गए सभी ट्वीट्स को हटा दिया गया है। हालाँकि, अब ट्विटर पर लोगों के साथ स्क्रीनशॉट भी प्रसारित किए जा रहे हैं, यहां तक कि लोगों ने दावा किया कि ये ट्वीट पीएम मोदी के अकाउंट से किए गए थे। हालांकि, पीएम के अकाउंट, जिसके 61.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वो ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं। ट्वीट को पीएम मोदी की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल किए गए ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसके केवल 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
आपको बता देते हैं कि वेरीफाईड अकाउंट से हटाए गए ट्वीट्स, लोगों को COVID-19 के लिए पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने के लिए कह रहे थे, और लोगों को बिटकॉइन दान करने के लिए एक पता भी यहाँ शामिल था। यह हाल ही में हुई एक ट्विटर हैक के समान है, जहां कई वैश्विक नेताओं के एकाउंट्स से बिटकॉइन मांगने के लिए समझौता किया गया था।
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में दुनिया में सबसे बड़ा ट्विटर हैक सामने आया था, इस हैक के तहत दुनिया की जानी मानी हस्तियों के ट्विटर एकाउंट्स को हैक किया गया था। इस लिस्ट में बराक ओबामा, जो बिडेन, जेफ बेजोस, वॉरेन बफे, बिल गेट्स, माइक ब्लूमबर्ग, एलोन मस्क, कान्ये वेस्ट और अन्य के एकाउंट्स शामिल हैं। जाहिर है कि इस घटना के बाद ट्विटर की सिक्यूरिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं। ट्विटर ने अपने बयान में इस बात को भी माना है कि वह इस घटना से अवगत है। आप कंपनी का इस बारे में किया गया ट्विट यहाँ देख सकते हैं।
We are aware of a security incident impacting accounts on Twitter. We are investigating and taking steps to fix it. We will update everyone shortly.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 15, 2020
You may be unable to Tweet or reset your password while we review and address this incident.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 15, 2020
इस घटना के कुछ समय के बाद ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में लोगों को इस परकार की हैकिंग से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि ट्विटर पर इस घटना के बाद भारत के भी कुछ बड़े लोगों के एकाउंट्स को निशाना बनाया जा सकता है। इस तरह की घटना पर अलर्ट रहने के लिए भी इस एडवाइजरी में जानकारी मौजूद है। आप इस एडवाइजरी को यहाँ देख सकते हैं:
Maharashtra Cyber issues an advisory following the hacks of Twitter accounts of several eminent personalities including former US president Barack Obama, Microsoft co-founder Bill Gates & SpaceX CEO Elon Musk. pic.twitter.com/NHQfsRUbV5
— ANI (@ANI) July 16, 2020
जैसे कि हमने आपको बताया है कि इन हैक किये गए एकाउंट्स से कुछ अलग ही तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं, जैसे हमने आपको अभी बताया है कि बिटकॉइन आदि से जुड़े ट्विट किये गए हैं, इनमें यह भी शामिल है कि अगर आप बिटकॉइन एड्रेस पर 1,000 डॉलर भेजते हैं तो आपको 2,000 डॉलर प्राप्त होने वाले हैं। इस तरह के ट्विट भी इन एकाउंट्स से यानी हैक हुए एकाउंट्स से सामने आ रहे हैं।
आपको बता देते हैं कि कुछ फर्जी ट्वीट तेजी से हटाए गए, लेकिन एकाउंट्स पर नियंत्रण पाने के लिए सभी संघर्ष करते दिखाई दिए। उदाहरण के लिए, अरबपति टालसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क के मामले में, एक ट्वीट सॉलिसिटिंग क्रिप्टोक्यूरेंसी को हटा दिया गया था और कुछ समय बाद, एक और ट्विट यहाँ नजर आने लगा था।
आइये एक नजर डालते हैं कुछ फेक ट्विट पर:
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile