आज Google Doodle पर ऐसे खेलें Peppers and Ice Cream गेम
गेम को पहली दफा 2016 में किया गया था पेश
गूगल ने 27 अप्रैल से शुरू की नई गेम सीरीज़
सर्च जायंट Google ने 27 अप्रैल से अपनी पुरानी डूडल गेम सीरीज़ को लॉन्च किया है। कोरोनावायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में ये गेम्स लोगों को पुरानी यादें तो याद दिलाएँगे ही साथ ही घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे। गूगल ने आज के Doodle में Peppers and ice cream गेम को पेश किया है। इस गेम को 2016 में Google Doodle पर अवॉर्ड विनिंग अमेरिकन केमिस्ट Wilbur Scoville के लिए पेश किया था जिन्होंने मिर्च के तीखेपन को नापा था। इस गेम को यूज़र्स आज एक बार दोबारा खेल पाएंगे।
इस गूगल डूडल गेम में प्लेयर्स को मिर्च की गर्मी को उस पर आइसक्रीम फेंक कर झेलना होगा। इस गेम में आइसक्रीम को एक मेटाफॉर के लिए उपयोग किया गया है जो मिर्च की गर्मी को ठंडा करती है।
Google Doodle पर आज का नया गेम कैसे खेलें?
- इस गेम को खेलने के लिए आपको डूडल पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद के नया पेज खुलेगा जहां आपको प्ले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर आपको एक जलता हुआ प्ले बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करने के बाद गेम शुरू हो जाएगा।
- अगले पेज पर आपको वैज्ञानिक मिर्च खाते दिखेंगे। मिर्च की वेराइटी का नाम आते ही आपको आइसक्रीम के गोले को मिर्च की तरफ फेंकना है।
- आइसक्रीम फेंकने से पहले ध्यान रखें कि लाल गोले को बीच में बने ग्रीन पैच पर रखना होगा। लाल गोला जितना बीच वाली लाइन के करीब होगा, आइसक्रीम का तापमान उतना ही कम रहेगा। हर मिर्च पर फेंकी गई आइसक्रीम से अगर वो फ्रीज़ हो जाता है तो आप अगला राउंड खेल पाएंगे।
इससे पिछले डूडल में सर्च जायंट Coding गेम, लोकप्रिय क्रिकेट गेम और Fischinger game, Rockmore को ला चुका है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile