आधार कार्ड से जुड़ी नई ख़बर सामने आई है। अगर आप प्लास्टिक आधार कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको बता दें कि अब इस तरह का आधार कार्ड नहीं चलेगा। UIDAI ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी साझा की है कि प्लास्टिक आधार या आधार स्मार्ट कार्ड/PVC कार्ड्स अब मान्य नहीं हैं इसलिए इनका उपयोग न करें।
पिछले साल फ़रवरी में भी UIDAI ने प्लास्टिक आधार कार्ड से सम्बंधित बयान जारी किया था जिसमें प्लास्टिक कार्ड्स के नुकसान बताए थे। UIDAI का कहना था कि ऐसे कार्ड्स से आधार डिटेल्स की प्राइवेसी ख़तरे में पड़ सकती है इसलिए इनका उपयोग नहीं करना चाहिए।
UIDAI के मुताबिक, प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम ही नहीं करता है और इसकी वजह से प्लास्टिक आधार की अनऑथोराइज्ड के चलते QR कोड डिस्फंक्शनल हो जाता है।
एक बयान में यह भी कहा गया है कि प्लास्टिक या PVC शीट पर आधार की प्रिंटिंग के लिए लोगों से 50 से 300 रूपये तक लिए जाते हैं। UIDAI ने लोगों से इस तरह के झांसों से बचने की सलाह दी है।
UIDAI ने अपने रीसेंट ट्वीट में बताया है कि ओरिजिनल आधार के अलावा एक साधारण पेपर पर डाउनलोड किया आधार और एम आधार पूरी तरह से वैलिड हैं। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!