UIDAI की ट्विटर पर चेतावनी, अब मान्य नहीं होगा प्लास्टिक Aadhaar Card
UIDAI ने ट्विटर पर साझा की ख़बर
प्लास्टिक आधार कार्ड नहीं होगा वैलिड
आधार कार्ड से जुड़ी नई ख़बर सामने आई है। अगर आप प्लास्टिक आधार कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको बता दें कि अब इस तरह का आधार कार्ड नहीं चलेगा। UIDAI ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी साझा की है कि प्लास्टिक आधार या आधार स्मार्ट कार्ड/PVC कार्ड्स अब मान्य नहीं हैं इसलिए इनका उपयोग न करें।
पिछले साल फ़रवरी में भी UIDAI ने प्लास्टिक आधार कार्ड से सम्बंधित बयान जारी किया था जिसमें प्लास्टिक कार्ड्स के नुकसान बताए थे। UIDAI का कहना था कि ऐसे कार्ड्स से आधार डिटेल्स की प्राइवेसी ख़तरे में पड़ सकती है इसलिए इनका उपयोग नहीं करना चाहिए।
#AadhaarEssentials
We strongly discourage the use of PVC Aadhaar copies. Your Aadhaar letter or Aadhaar downloaded from https://t.co/O8VS8MPnEi or mAadhaar profile is enough for any Aadhaar related service. Related Press Release: https://t.co/RYFpaayuwz pic.twitter.com/JlZIcm7jai— Aadhaar (@UIDAI) 27 April 2019
UIDAI के मुताबिक, प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम ही नहीं करता है और इसकी वजह से प्लास्टिक आधार की अनऑथोराइज्ड के चलते QR कोड डिस्फंक्शनल हो जाता है।
एक बयान में यह भी कहा गया है कि प्लास्टिक या PVC शीट पर आधार की प्रिंटिंग के लिए लोगों से 50 से 300 रूपये तक लिए जाते हैं। UIDAI ने लोगों से इस तरह के झांसों से बचने की सलाह दी है।
UIDAI ने अपने रीसेंट ट्वीट में बताया है कि ओरिजिनल आधार के अलावा एक साधारण पेपर पर डाउनलोड किया आधार और एम आधार पूरी तरह से वैलिड हैं। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile