चीन में पिचाई ने कहा, गूगल से चीनी कंपनियों को फायदा

चीन में पिचाई ने कहा, गूगल से चीनी कंपनियों को फायदा
HIGHLIGHTS

शंघाई के निकट वुझेन में आयोजित चीन के सरकारी 'वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन' के चौथे संस्करण में भाग लेते हुए पिचाई ने कहा कि चीन के बहुत से छोटे व मध्यम आकार के व्यवसाय गूगल का लाभ लेकर अपने उत्पादों को चीन के बाहर ले जा रहे हैं.

चीन के साथ एक सौहार्द्रपूर्ण रिश्तों की बहाली का संकेत देते हुए गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने रविवार को कहा कि गूगल के तमाम कार्य वास्तव में चीनी कंपनियों की मदद करते हैं. साउथ चाइना मार्निग पोस्ट की रपट के मुताबिक, शंघाई के निकट वुझेन में आयोजित चीन के सरकारी 'वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन' के चौथे संस्करण में भाग लेते हुए पिचाई ने कहा कि चीन के बहुत से छोटे व मध्यम आकार के व्यवसाय गूगल का लाभ लेकर अपने उत्पादों को चीन के बाहर ले जा रहे हैं.

गूगल वेबसाइट व कंपनी के यूट्यूब सहित ज्यादातर उत्पाद को चीन में प्रतिबंधित किया गया है.

गूगल ने चीन की सेंसरशिप नीतियों के प्रत्यक्ष टकराव के बाद अपने चीन के सर्च इंजन को सात साल पहले बंद कर दिया था.

इस समारोह में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक व सिस्को सिस्टम्स के सीईओ चुक रॉबिन्स ने भी भाग लिया.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo