EPFO के सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर है. अगले महीने यानी जनवरी 2025 से एक रूल बदलने वाला है. इससे EPFO सब्सक्राइबर्स को काफी फायदा पहुंचेगा. अगले साल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स ATM से सीधे अपनी भविष्य निधि (PF) बचत निकाल सकते हैं.
श्रम सचिव सुमिता डावरा ने समाचार एजेंसी ANI को इसकी जानकारी दी. उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय PF निकासी को सुव्यवस्थित करने और सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है.
डावरा के अनुसार, अगले साल IT 2.1 अपग्रेड के लाइव होने के बाद EPFO का IT इन्फ़्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सिस्टम के बराबर होगा. इससे दावेदार, लाभार्थी और बीमाकृत व्यक्ति कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने PF फंड तक पहुंच पाएंगे. उन्होंने कहा कि IT सिस्टम को बेहतर बनाया जा रहा है. ATM के जरिए PF निकासी जल्द ही एक हकीकत होगी.
यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम
सिस्टम बेहतर हो जाने के बाद ATM कार्ड के समान ही एक PF विड्रॉ कार्ड दिया जाएगा. हालांकि, पैसे निकालने पर लिमिट होगी. कुल PF बैलेंस के 50% तक ही सीमित होगी. उन्होंने कहा कि IT सुधार के साथ अनावश्यक प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है. आपको बता दें कि अभी EPFO में 7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.
फंड की निकासी को लेकर अभी नियम वही है कि नौकरी करते समय कर्मचारी PF नहीं निकाल सकते हैं. अगर वे एक महीने के लिए बेरोजगार हैं तो वे अपने बैलेंस का 75% निकाल सकते हैं. हालांकि, दो महीने के बाद पूरी राशि उपलब्ध हो जाती है.
इस पहल से भारत के करोड़ों लोगों को फायदा होगा जिनका अकाउंट EPFO में हैं. इससे बिना ज्यादा परेशानी के वे अपने फंड तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, इसको पूरी तरह से लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है. जिसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार