फेसबुक पर विडियो अपलोड करने वाले करेंगे कमाई

Updated on 10-Jul-2015
HIGHLIGHTS

जिन लोगों को फेसबुक पर विडियो अपलोड करना है, अब फेसबुक उन्हें कमाई करने का भी काम करेगा. ऐसा होगा फेसबुक के नए विडियो फीचर से.

अब फेसबुक पर विडियो अपलोड करने वाले कमाई भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आप फेसबुक पर विडियो अपलोड करने के शौक़ीन हैं तो आपकी चांदी होने वाली है. फेसबुक का विडियो फीचर आपकी कमाई को संभव करने वाला है. इस फीचर के माध्यम से आपके द्वारा अपलोड किया गया विडियो और कुछ विज्ञापन मिलकर एक अलग ही विडियो बन जाते हैं. जिसके बाद आपको कमाई करने का अवसर मिल जाएगा.

बता दें कि इस तरह के विडियो से होने वाली कमाई का लगभग 45 फीसदी भाग फेसबुक को चला जाएगा. कुछ आंकड़े कहते हैं कि फेसबुक पर रोजाना लगभग चार अरब के आसपास विडियो देखें जाते हैं. जो एक बड़ा आंकड़ा है. और आप भी इस बड़े आंकड़े में से कुछ कमाने का हिस्सा बन सकते हैं. कुछ जानकार कहते हैं कि अगर ऐसे ही फेसबुक प् विडियो का चलन बढ़ता गया तो यह यूट्यूब के लिए ख़तरा हो सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कुछ जानकारी यह भी कहते हैं कि आजकल विडियो की दुनिया में फेसबुक काफी आगे बढ़ गया है. इसके साथ ही अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो पता चलता है कि फेसबुक ने 2014 में यूट्यूब को पीछे छोड़ दिया था.  ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आने वाले बजट स्मार्टफोंस

इसके साथ ही कहा जा सकता है कि वीडियो के बदले पैसे देने से दूसरे निर्माताओं को भी अपने कंटेट फेसबुक पर अपलोड करने में आसानी होगी उनकी महत्ता बढ़ेगी साथ ही उनके हौसले ही बढ़ेंगे. हमने अब तक देखा था कि यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने वालों को कुछ पैसे दिए जाते थे. पर अब फेसबुक भी इसी राह पर चल दिया है. बता  दें कि यूट्यूब वीडियो अपलोड करने वालों को उस विडियो में दिए गए विज्ञापनों के बदले होने वाली कमाई का 55 फीसदी देता है. जबकि इससे बिलकुल उलटा कर रहा है, फेसबुक इस 55 फीसदी को कई यूजर्स में बांटने का काम कर रहा है. डिजिटल इंडिया के बारे में यहाँ जानें

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :