डोनेशन के लिए CRPF वाइव्स एसोसिएशन के साथ Paytm ने की साझेदारी, एप्प से कर सकते हैं डोनेशन

Updated on 17-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Paytm, Google Pay या फिर सीधे “भारत के वीर” पोर्टल पर जाकर भी डोनेशन किया जा सकता है।

Paytm ने CRPF वाइव्स वेल्फेयर असोशिएशन (CWWA) के साथ साझेदारी की है जिससे पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की सहायता के लिए डोनेशन किया जा सके।

Paytm ने मोबाइल एप्प के होमपेज पर ही एक नया विकल्प एड किया है जहां लोग CWWA के फंड में दान कर सकते हैं। अगर कोई शख्स धन दान करना चाह रहा है तो अपने पेटीएम अकाउंट पर लॉगिन कर के CRPF Bravehearts आइकॉन पर क्लिक करें। दाता को वहां अपना नाम लिखना होगा और अपने पैन कार्ड नंबर की जानकारी साझा करनी होगी जो की वैकल्पिक है। और फिर जितनी धनराशि दान करना चाहते हैं वो लिख कर प्रोसीड करना होगा।

इसके अलावा, लोग “भारत के वीर” पोर्टल पर जाकर भी डोनेशन कर सकते हैं जो कि कोंट्रिबियूशन प्लैटफ़ार्म है और यह CRPF कर्मियों के लिए पब्लिक फंड्स को जमा करता है।

Google के मनी ट्रान्सफर एप्प गूगल पे के ज़रिए भी डोनेशन किया जा सकता है। Google Pay एप्प के होम पेज पर ही डोनेशन के लिए विकल्प दिया गया है।

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :