पेबल ने भारत में बजट ब्लूटूथ स्पीकर की शुरुआत की
Pebblecart.com और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है
पेबल ने भारत में एक नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ‘स्ट्रॉम’ लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1899 रुपये है.
ये Pebblecart.com और अमेज़न जैसी अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह दो रंग में आता है लाल और नीला. स्ट्रॉम एक सिलेंड्रिकल शेप का स्पीकर है. ये ब्लूटूथ 4.0 और वायरलेस में भी उपलब्ध है. ब्लूटूथ रेंज 25 मीटर तक है.
ये FM रेडियो के साथ आता है. हेडफोन और USB सपोर्टिव है. इसमें 10W का स्पीकर होता है और आप अपने पसंदीदा गाना सुनने के लिए मेमोरी कार्ड लगा सकते है. ब्लूटूथ स्पीकर में रिचार्जेबल बैटरी है, एक बार चार्ज हो जाने पर ये 5 से 6 घंटे चल जाता है.
पेबल की मार्केटिंग डायरेक्टर कोमल अग्रवाल के मुताबिक, जब बात नॉन स्टॉप म्यूजिक और अच्छे परफॉर्मेंस के साथ क्लीयर आवाज की आए तो ये ब्लूटूथ स्पीकर बेस्ट है. स्ट्रॉम एक स्मार्ट और मल्टीफंक्शनल स्पीकर है, जो एक्सट्रा ऑर्डिनेरी साउंड क्वालिटी देता है. दोस्तों के साथ हाउस पार्टी या ऑउटडोर पार्टी के लिए ये बेहतर ऑप्शन है.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile