इंटेल ने 7th जेन का एक नया प्रोसेसर लाया है जिसका नाम है Kaby Lake और यह टू-इन-वन और लैपटॉप के विशेष बनाया गया है.
इंटेल ने 7th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर की घोषणा की है, जिसका नाम है Kaby Lake. यह 100 से भी ज्यादा टू इन वन में और लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाएगा. इस 7th जेन इंटेल कोर सितंबर से मिलना शुरु हो जाएगा. इस चिप को बनाने वालों यह दावा किया है की, “ये 7th जेन इंटेल कोर PC फोन से छोटे होगें और बढ़िया परफॉर्मन्स देंगे.”
ये नया Kaby Lake प्रोसेसर 4 वेरियंट में उपलब्ध है, इंटेल कोर m3, कोर i3, कोर i5 और कोर i7. इसमें और भी ज्यादा वेरियंट्स रहेंगे, जो Y-सीरिज और U-सीरिज में उपलब्ध होगें. ये सारे प्रोसेसरर्स ड्यूल कोर पार्ट्स में होंगे.
7th जेन का ये Kaby Lake प्रोसेसर्स ये 1st जेन से 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली है. और शायद इस साल के अंत तक ये नया Kaby Lake प्रोसेसर्स कई OEM’s भी बना सकता है. और शायद एप्पल अपने नए मैकबुक प्रो या मैकबुक एअर इसे इस्तेमाल भी कर सकता है.