पेटीएम इन एयर प्यूरीफायर्स पर दे रहा है बढ़िया कैशबैक

Updated on 14-Nov-2018
HIGHLIGHTS

पेटीएम मॉल पर इन एयर प्यूरीफायर्स को खरीदने पर आपको कैशबैक का लाभ मिल रहा है जिसके लिए कई अलग-अलग प्रोमो कोड्स दिए गए हैं।

हर रोज़ वातावरण में बढ़ रहे प्रदुषण के बारे में तो हम सभी जानते हैं और ये प्रदूषक हवा को कितना जहरीला और खतरनाक बना देते हैं हम उससे भी वाकिफ हैं। हम पूरी तरह तो इसका सामना नहीं कर सकते हैं लेकिन हां अपने घरों में या ऑफिस आदि में एयर प्यूरीफायर का उपयोग कर के अपने आसपास एक साफ़ हवा का वातावरण बना सकते हैं। ऐसे में एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदना हो तो आप यह भी चाहेंगे कि कुछ ख़ास डील्स और डिस्काउंट के साथ अगर कोई प्रोडक्ट मिल जाए तो कुछ मुनाफा हो जाए। इसलिए आज हमने पेटीएम पर उपलब्ध कुछ ऐसे एयर प्यूरीफायर्स की जानकारी दे रहे हैं जिन पर बढ़िया कैशबैक मिल रहा है और इन्हें किफायती दाम में खरीदा जा सकता है।

Mi Air Purifier 2S

Paytm पर इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 9,899 रूपये रखी गई है लेकिन SPHA12 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर यूज़र्स 1,188 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं और 8,711 रूपये की कीमत में यह नया एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें

Honeywell HAC25M1201W Portable Room Air Purifier A5

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 9,997 रूपये है लेकिन पेटीएम के SPHA12 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर इसे 8,797 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसका कवरेज एरिया 150 स्क्वायर फीट है। यहां से खरीदें

Honeywell Move Pure Air Purifier

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 5,999 रूपये है लेकिन SA10 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने पर यूज़र्स को 600 रूपये तक का कैशबैक मिल रहा है जिससे इस एयर प्यूरीफायर की कीमत कम होकर 5,399 रूपये हो जाती है। इस एयर प्यूरीफायर का उपयोग किसी भी कार के लिए किया जा सकता है। यहां से खरीदें

Philips AC1211 Floor Console Air Purifier

फिलिप्स का यह एयर प्यूरीफायर पेटीएम पर 9,499 रूपये की कीमत में लिस्टेड है लेकिन अगर आप अतिरिक्त कैशबैक पाना चाहते हैं तो SPHA12 प्रोमो कोड का उपयोग कर इसे खरीद सकते हैं जिससे इसकी कीमत कम होकर 8,359 रूपये हो जाती है। यहां से खरीदें

Livpure TruAir Floor Console Air Purifier

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 4,999 रूपये है लेकिन SHOPPING50 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर 1,250 रूपये तक का कैशबैक मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 3,749 रूपये हो गई है। यहां से खरीदें

SHARP-Air Purifier

Paytm का यह एयर प्यूरीफायर 7,233 रूपये की कीमत में मिल रहा है लेकिन SPHA12 प्रोमो कोड के ज़रिए इसे खरीदने पर 868 रूपये का कैशबैक मिल रहा है जिससे इसकी कीमत कम होकर 6,365 रूपये हो गई है। इसका कवरेज एरिया 150 स्क्वायर फीट है। यहां से खरीदें

Moonbow by Hindware AP-A8400UIN 55-Watt Air Purifier

यह एयर प्यूरीफायर 4,899 रूपये की कीमत में उपलब्ध है लेकिन SPHA12 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर 588 रूपये का कैशबैक मिल रहा है जिससे इसकी कीमत कम होकर 4,311 हो जाती है। इसका कवरेज एरिया 400 स्क्वायर फीट है।यहां से खरीदें

Panasonic F-PBJ30ARD Floor Console Air Purifier

पैनासोनिक का यह एयर प्यूरीफायर 7,690 रूपये की कीमत में लिस्टेड है लेकिन SPHA12 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर 923 रूपये का कैशबैक मिल रहा है जिससे इसकी कीमत कम होकर 6,767 रूपये हो गई है। यहां से खरीदें

 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :