Paytm ने इंस्टेंट डिजिटल लोन मुहैया कराने के लिए डिजिटल नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कम्पनी (NBFC) Clix Finance के साथ साझेदारी की है, जिससे पेटीएम अपने ग्राहकों और मर्चंट्स को इंस्टेंट डिजिटल लोन दे सके।
इस साझेदारी से स्व-नियोजित, छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को लोन लेने में आसानी होगी जिन्हें रेगुलर बैंक्स से आसानी से लोन नहीं मिल पाता है।
कम्पनी का कहना है पेटीएम और क्लिक्स द्वारा बनाए गए प्रोप्राइटरी मशीन लर्निंग मॉडल्स के उपयोग से पेटीएम ग्राहक और मर्चंट्स पेटीएम प्लेटफार्म पर इंस्टेंट डिजिटल लोन ले सकते हैं।
कम्पनी ने यह भी बताया कि इसमें ‘डैफर्ड पेमेंट या पोस्टपेड और मर्चेंट लाइन्स प्रोडक्ट शामिल होंगे।
Paytm के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट Nitin Misra ने कहा, हम हमने पेटीएम पोस्टपेड और मर्चेंट लेंडिंग प्रोडक्ट्स पर भारी प्रतिक्रिया देखी है। इस साझेदारी के ज़रिए हम अपने क्रेडिट टेस्टेड अल्गोरिडीएम लेंडिंग प्रोडक्ट्स को एल बड़े पैमाने पर ग्राहकों और मर्चेंट तक पहुँचाने का लक्ष्य रखते हैं।
विजय शेखर शर्मा ने भारत में 2010 में डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को आसान बनाने के लिए Paytm की शुरुआत की थी। वहीं, क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 1994 में हुई थी और यह गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित कम्पनी है।