भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम की स्वत्वाधिकारी, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने आज देश भर में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से निपटने में यूजर्स की मदद के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग और उसके भुगतान पर दो रोमांचक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। पेटीएम ऐप पर दोनों ऑफर पहले से ही लाइव हैं।
नए यूजर्स के लिए यह ऑफर व्यक्तियों को पहली एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग या पेटीएम के माध्यम से मौजूदा बुकिंग के भुगतान पर 50 रुपये से 1,000 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका देता है। उन्हें केवल लेनदेन के दौरान प्रोमो कोड 'FIRSTGAS' (फर्स्टगैस) दर्ज करना है। अन्य कैशबैक ऑफर सभी मौजूदा यूजर्स या उपयोगकर्ताओं पर लागू होता है, जहाँ वे एलपीजी सिलिंडर बुक करते समय या पेटीएम के माध्यम से मौजूदा बुकिंग के लिए भुगतान करते समय प्रोमो कोड 'GAS1000' (जीएएस1000) दर्ज करके 10 रुपये से 1,000 रुपये तक का कैशबैक जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 6a को किया जा सकता है Google I/O 2022 में पेश, चल रही है प्राइवेट टेस्टिंग
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “पेटीएम में, हम अपने विविध भुगतानों और वित्तीय सेवाओं के साथ यूजर्स को उनके दैनिक जीवन में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें सभी प्रकार की यूटिलिटी भुगतान से लेकर ऋण, स्वास्थ्य सेवा और अनेक दूसरे भुगतान शामिल हैं। हमने देश भर में गैस की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने में मदद करने के लिए अपने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग और भुगतान पर दो नए कैशबैक ऑफर पेश किए हैं। गैस सिलिंडर के लिए हमारी निर्बाध बुकिंग और भुगतान सुविधा के साथ नया कैशबैक ऑफर हमारे ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर बनाएगा।’’
यह भी पढ़ें: 18 मई को भारत में लॉन्च होगी Vivo X80 series, मिल सकते हैं ये स्पेक्स
पेटीएम ऐप के माध्यम से 2 करोड़ से अधिक गैस सिलिंडर की डिलीवरी पूरी की जा चुकी है, जो देश भर में उपयोगकर्ताओं के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। ऐप ग्राहकों को पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम पोस्टपेड (बीएनपीएल) जैसे भुगतान साधनों के माध्यम से गैस सिलिंडर के लिए तुरंत बुकिंग और भुगतान करने की क्षमता देता है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता पेटीएम सुपर ऐप के माध्यम से डिलीवरी को मूल रूप से ट्रैक भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: RRR, Beast और Acharya इस दिन होगी OTT पर रिलीज़, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी उपलब्ध
पेटीएम यूजर्स को गैस सिलिंडर बुक करने के अलावा देश भर में 25 से अधिक प्रदाताओं द्वारा दिए गए पाइप गैस कनेक्शन के लिए भुगतान करने की सुविधा प्राप्त होती है। पेटीएम उपयोगकर्ताओं को मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, अपार्टमेंट, पानी, केबल टीवी और अन्य सहित कई यूटिलिटी बिल के भुगतान के साथ सशक्त बनाता है।
यह भी पढ़ें: 9000 रूपये के तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Samsung का नया 5G फोन, ये काम करेंगे तो मिलेंगे और भी ऑफर