अगर आप म्यूजिक लवर हैं और हमेशा म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो आज की ये डील्स आपको काफी पसंद आ सकती हैं। आज हम Paytm मॉल पर मिल रही ऐसी डील्स की जानकारी दे रहे हैं जिनमें स्पीकर्स पर बेहतरीन डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है। इनमें से कुछ बहुत ही हलके वज़न के पोर्टेबल स्पीकर्स हैं जिन्हें ट्रेवल या टूर या ट्रिप आदि में साथ ले जा सकते हैं।
इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत Paytm मॉल पर 299 रखी गई है लेकिन ONCEAMONTH प्रोमो कोड के ज़रिए इसे 99 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है और इसे कम्प्यूटर के साथ उपयोग किया जा सकता है। यहाँ से खरीदें
इस स्पीकर की कीमत वैसे तो 535 रूपये रखी गई है लेकिन आप ONCEAMONTH प्रोमो कोड का उपयोग कर के इसे मात्र 335 रूपये में खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट के साथ आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिल रही है। यहाँ से खरीदें
इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 499 रूपये है लेकिन SOUND15 कूपन कोड के ज़रिए इसे 424 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह एक वॉटरप्रुफ स्पीकर है और इसके साथ 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिल रही है। यहाँ से खरीदें
इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 778 रूपये है लेकिन ONCEAMONTH प्रोमो कोड का उपयोग कर के इसे 599 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 80Hz ~ 20kHz है और यह चार्जिंग में दो घंटे का समय लेता है। यहाँ से खरीदें
Logitech के इस स्पीकर की कीमत 784 रूपये रखी गई है लेकिन SOUND15 प्रोमो कोड का उपयोग कर के इस स्पीकर को 666 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर ब्लैक और वाइट कलर के विकल्प में उपलब्ध है और इसके साथ 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिल रही है। यहाँ से खरीदें
इस स्पीकर की कीमत 984 रूपये है और आज आप SOUND15 प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर इसे 849 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्पीकर में 800mAh की बैटरी मौजूद है यह 32GB तक का माइक्रो एस डी कार्ड सपोर्ट करता है। यहाँ से खरीदें
इस स्पीकर की कीमत 1,093 रूपये है लेकिन CE275 प्रोमो कोड का उपयोग कर के इसे 821 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसका वज़न 270 ग्राम है और यह स्पीकर 6 घंटे तक का प्ले बैक टाइम ऑफ़र करता है। यहाँ से खरीदें
इस स्पीकर की कीमत 1,390 रूपये है लेकिन SOUND15 प्रोमो कोड के ज़रिए आप इसे 1181 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में 1 USB पोर्ट मौजूद है और इसे मोबाइल, कम्प्यूटर, टीवी, टैबलेट आदि के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यहाँ से खरीदें
अन्य डील्स के यहां क्लिक करें।
नोट: इन डिवाइसेज़ की कीमत साईट पर आपको कुछ अलग मिल सकती है क्योंकि वहाँ सेलर्स कीमतों को बदल भी सकते हैं।