Paytm दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच DSLR कैमरा, स्पीकर और प्रिंटर पर देगा भारी डील्स

Updated on 11-Oct-2018
HIGHLIGHTS

पेटीएम मॉल पर इन डील्स में Canon के DSLR कैमरा को मात्र 9,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

पेटीएम की महाकैशबैक सेल का तीसरा दिन शुरू होने के साथ ही कुछ और प्रोडक्ट्स पर ख़ास डील्स सामने आ गई हैं। Paytm की यह सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी। आज कम्पनी दोपहर 12 से 2 बजे के बीच एक लिमिटेड समय के लिए क्रैकर डील पेश कर रही है जिसमें कुछ डिवाइसेज को बढ़िया डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। आइए इन डील्स पर एक नज़र डाल लेते हैं।

Canon EOS 1300D Kit (EF S18-55 IS II) 18 MP DSLR Camera

प्राइस: 20,999 रूपये
डील प्राइस: 9,999 रूपये

अगर 10,000 रूपये की कीमत में एक DSLR मिल रहा है तो यह एक बढ़िया डील है। Paytm Canon EOS 1300D को कैशबैक ऑफर के बाद Rs 9,999 की कीमत में सेल कर रहा है। यह डील दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच उपलब्ध होगी। यहां से खरीदें

JBL Flip 3

प्राइस: Rs 5,990
डील प्राइस: Rs 999

JBL Flip 3 स्प्लैश-प्रुफ ब्लूटूथ स्पीकर पेटीएम मॉल पर बढ़िया कैशबैक के साथ पहले ही उपलब्ध है। बात करें आज की डील्स की तो पेटीएम लगभग Rs 5000 का कैशबैक ऑफर कर रहा है, जिसमें फ्लाइट बुकिंग पर Rs 3500, मूवी वाउचर पर Rs 1200 और रिचार्ज वाउचर पर Rs 300 रूपये का मुनाफा हो रहा है। यह डील भी दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध होगी। यहां से खरीदें

HP DeskJet 1112 Single-Function Inkjet Color Printer

प्राइस: Rs 1,729
डील प्राइस: Rs 499

अगर आप एक नया प्रिंटर खरीदना चाह रहे हैं तो HP का यह प्रिंटर एक बेहतरीन डील हो सकता है जिसे आप मात्र 500 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आज यह प्रिंटर दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच Rs 499 की कीमत में खरीदा जा सकता है, हालांकि यह प्राइस कैशबैक पाने के बाद Rs 499 होगा। यहां से खरीदें

Sandisk Cruzer Blade USB 2.0 16 GB Utility Pendrive

प्राइस: Rs 500
डील प्राइस: Rs 49

इस पेन ड्राइव को भी पेटीएम ख़ास डील के साथ पेश कर रहा है। दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच इस पेन ड्राइव को मात्र Rs 49 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी कैपेसिटी 16GB है। यहां से खरीदें

iPhone X 64GB

प्राइस: Rs 89,358
डील प्राइस: Rs 67,358

इसके अलावा iPhone X पर एक काफी बढ़िया डील मिल रही है। पेटीएम मॉल iPhone X पर Rs 22,000 का कैशबैक ऑफर कर रहा है, जिससे आईफोन की कीमत कम होकर Rs 67,358 हो गई है। यहां से खरीदें
 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :