उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिये भारत के प्रमुख डिजिटल इकोसिस्टटम पेटीएम ने रोशनी का त्यौहार मनाने के लिये अपने #YehDiwaliGoldWali ऑफर के लॉन्च की घोषणा की है। 15 नवंबर तक 5,000 भाग्य्शाली यूजर्स पेटीएम से खरीदे गये डिजिटल गोल्ड के लिये हर दिन गोल्ड बैक या 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त सोना जीतेंगे। यह ऑफर पेटीएम पर 1000 रुपये या ज्यादा का डिजिटल गोल्ड खरीदने वाले यूजर्स के लिये वैध है।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
पेटीएम गोल्ड बैक एक लकी ड्रॉ स्क्रैच कार्ड के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा और सीधे पेटीएम गोल्ड लॉकर में आएगा। एक यूजर कितने पर्चेज ऑर्डर कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है। प्राप्त गोल्ड बैक ‘Transaction’ टैब में दिखेगा, जब यूजर पेटीएम एप्प पर Gold आइकॉन को क्लिक करेगा।
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
पेटीएम गोल्ड’ से यूजर्स 24-कैरेट 99.99% शुद्ध, बीआईएस प्रमाणित डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। वे साप्ताहिक या मासिक ऑटो पेमेंट्स को चुनकर अपना गोल्ड सेविंग प्लान बना सकते हैं, जिनकी शुरूआत 1 रुपये से होती है। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड के बदले सिक्के या बार लेने का विकल्प भी देता है और यह चीज रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर होंगी।
इसे भी पढ़ें: Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर
स्टेप 1: पेटीएम पर लॉग ऑन करें और Paytm Gold आइकॉन को क्लिक करें
स्टेप 2: डेली गोल्डल प्राइज चेक करें और वांछित राशि (रुपये में) या वजन (ग्राम में) एंटर करें
स्टेप 3: वे खरीदे गये सोने को तुरंत अपने डिजिटल लॉकर में पाने के लिये पेटीएम वालेट, पेटीएम यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड्स के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स